आगरा, 18 जुलाई। जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा. एमसी शर्मा की सूचनानुसार आगरा ताइक्वान्डो के 3 उभरते हुए उदीयमान ताइक्वान्डो खिलाड़ी
ऐश्वर्या प्रभा राज, आरूष चतुर्वेदी एवं अभिनव थापा ने प्रथम डिग्री ब्लैक बैल्ट परीक्षा उर्त्तीण कर ली है। जिसके फलस्वरूप स्वामी बाग स्कूल,दयालबाग पर तीनों ताइक्वान्डो खिलाड़ियों को मास्टर पंकज शर्मा द्वारा “द वर्ल्ड ताइक्वान्डो सियोल,साउथ कोरिया की अर्न्तराष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड ताइक्वान्डो हैडक्वार्टर कुकिवान द्वारा जारी प्रमाण पत्र ,परिचय पत्र प्रदान कर साथ ही ब्लैक बैल्ट पहनाकर एवं फूल मलाएँ पहनाकर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि ऐश्वर्या प्रभा राज सेन्ट पेट्रिक्स स्कूल की छात्रा हैं जबकि आरूष चतुर्वेदी एवं अभिनव थापा जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल,बिचपुरी के छात्र हैं।
ऐश्वर्या प्रभा राज अपने स्कूल सेंट पैट्रिक्स में ही ताइक्वान्डो प्रशिक्षिका श्रीमती नीतू सिंह से जबकि आरूष चतुर्वेदी और अभिनव थापा अपने स्कूल जी0डी0गोएनका पब्लिक स्कूल,बिचपुरी में ही ताइक्वान्डो प्रशिक्षक टीका राम थापा से ताइक्वान्डो मार्शल आर्ट का गहन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। ऐश्वर्या,आरूष एवं अभिनव की इस बड़ी उपलब्धि पर जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा. एमसी शर्मा,सीईओ संगीता शर्मा,समस्त प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों ने उन्हें अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दीं है।उक्त अवसर पर आगरा कॉलेज के विधि संकाय के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर (अंग्रेज़ी) डॉ0 सन्तोष कुमार सिंह,ऐश्वर्या प्रभा की माँ श्रीमती सुमन सिंह, आरूष की माँ मृणालिनी चतुर्वेदी एवं ताइक्वान्डो खिलाड़ी आदि उपस्थित थे।