आगरा, 1 मई। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती 4 मई को आगरा के कोठी मीना बाजार में अपने प्रत्याशिय़ों केसमर्थन में जनसभा करेंगी। वे दोपहर 12.45 बजे विशेष विमान से लखनऊ से आगरा सिविल एयरपोर्ट पर उतरेंगी। वहां से हेलीकाप्टर द्वारा कोठी मीना बाजार पहुंचेंगी। सभा के पश्चात दो बजे लखनऊ के लिये प्र्स्थान कर जाएंगी।