
आगरा, 24 मार्च। 27वीं हीरो सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप की भव्य शुरुआत आज हिंदुस्तान कालेज के मैदान पर हुई। सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन आईजी जोन दीपक कुमार ने किया। कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोगों में पूरन डाबर, डॉ राजीव कुमार उपाध्याय डारेक्टर हिन्दुस्तान कालेज साइंस एवं टेक्नोलॉजी, मोहम्मद शाहिद सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ, बिल्लू चौहान अध्यक्ष आगरा फुटबॉल संघ एवं आयोजन सचिव प्रोफेसर वी के शर्मा कार्यकारी उपाध्यक्ष शारदा ग्रुप एवं अमित पी द्राफ मैच कमिश्नर और रूपन मुखर्जी मुख्य रेफरी , राजेश कहरवार खेल निदेशक हिन्दुस्तान कालेज आफ साइंस एवं टेक्नोलॉजी, अजीत सिंह जावेद खान ,मिराज खान ,आरिफ नजमी , नासिर कमाल , इरफान जमा खान ,राना अनवर विकास नेगी ,दलवीर सिंह राघवेन्द्र सिंह चौहान , शकील खान फुटबॉल संघ के पदाधिकारी शामिल रहे ।25मार्च को सुबह पहला मैच 9बजे अरूणाचल का वेस्ट बंगाल से मुकाबला होगा दूसरा मुकाबला उत्तर प्रदेश का तमिलनाडु से सायं 3.30बजे होगा सभी टीमों का परिचय आपस में कराया गया। आए हुए सभी अतिथियों एवं टीमों का स्वागत मोहम्मद शाहिद एवं बिल्लू चौहान के द्वारा किया गया।
इससे पूर्व उत्तर प्रदेश महिला फुटबाल टीम का शिविर भी आगरा के एकलव्य स्टेडियम में लगाया गया था। जिसमें पहले तीस खिलाड़ियों का चयन किया गया था। इनमें से ही यूपी टीम का चयन किया गया। शिविर में खिलड़ियों को सघन प्रेैक्टिस करायी गयी। इसके पश्चात कल शाम को ही चयनित टीम हिंदुस्तान कालेज पहुंच गयी। वहीं सभी प्रदेशों की टीमों के ठहरने आदि की व्यवस्था की गयी है। सीनियर राष्ट्रीय फुटबाल की मेजबानी पहली बार आगरा -मथुरा को दी गयी है। इनके आयोजन ज्यादातर बंगाल समेत विभिन्न प्रदेशों में होते रहे हैं। वैसे आगरा, मथुरा के लिये यह गौरव की बात है कि राष्ट्रीय महिला फुटबाल चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है। उसमें भी हिंदुस्तान कालेज के प्रबंधतंत्र की इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका है।
