आगरा मंडल को प्रदान की गयी ब्रिज शील्ड,रनिंग रूम शील्ड, बेस्ट कोचिंग रैक कप शील्ड, सुरक्षा दक्षता शील्ड, सिग्नल दक्षता शील्ड व खेलकूद शील्ड

Press Release उत्तर प्रदेश

उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह में 81 रेल कर्मी हुए पुरस्कृत

 

महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित न्यूजलेटर ‘प्रत्यूष’ के 100वें अंक का किया विमोचन
आज दिनांक 01.04.2025 को उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह 2024 उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री उपेन्द्र चन्द्र जोशी की अध्यक्षता एवं अध्यक्षा उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन श्रीमती चेतना जोशी, अपर महाप्रबंधक, समस्त प्रमुख विभागाध्यक्ष, मंडल से पधारे मंडल रेल प्रबंधकगणों की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित हुआ। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने उत्तर मध्य रेलवे के कुल 81 रेल कर्मी पुरस्कृत हुए । जिसमें से आगरा मंडल के 14 रेल कर्मचारी अधिकारी पुरस्कृत हुए हैl
इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित किया जाने वाल न्यूजलेटर ‘प्रत्यूष’ के 100वें अंक के उपलक्ष्य में प्रकाशित विशेषांक का विमोचन भी महाप्रबंधक द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि प्रत्यूष अपनी यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव पार करते हुए 100वें अंक तक पहुँच गया है। इसकी शुरुआत सितंबर 2008 में उत्तर मध्य रेलवे के कर्मचारियों के बीच संवाद और सूचना के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हुई थी। यह विशेषांक ‘प्रत्यूष’ के सफर, इसकी उपलब्धियों और उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख घटनाक्रम का संकलन है। इसमें इसके प्रवेशांक से लेकर अभी तक के सभी अंकों के प्रथम पृष्ठों सहित विशेष आयोजनों को समाहित किया गया है।
इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि, अभी हाल ही में प्रयागराज में दिव्य महाकुम्भ का आयोजन हुआ, जिसमें देश-विदेश से आये हुए करोड़ों श्रद्धालुओं ने स्नान किया। उत्तर मध्य रेलवे के कर्मचारियों के अथक प्रयासों एवं बिना किसी अप्रिय घटना के लगातार ट्रेनों का संचालन किया गया तथा करोड़ों श्रद्धालुओं को उनके गन्तव्य स्थान पर सकुशल पहुंचाया गया। उत्तर मध्य रेलवे की यह एक बहुत बड़ी सफलता एवं गौरवपूर्ण उपलब्धि है, जिसके लिए सभी रेलकर्मी बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने आगे कहा कि, रेल सप्ताह समारोह का आयोजन न केवल हमें अपना आकलन करने का अवसर देता है बल्कि इस अवसर पर अपने कार्य से रेलवे को उत्कृष्ट बनाने वाले रेल कर्मियों को चुनने व सम्मानित करने का अवसर प्रदान करता है। हम विभिन्न विभागों के कार्य निष्पादन का आकलन करते हुए दक्षता शील्डों का भी निर्धारण विभिन्न मंडलों एवं कारखाना को इस विश्वास के साथ प्रदान करते हैं कि आने वाले दिनों में उनके कार्य और अधिक परिमार्जित एवं प्रभावी होंगे। सभी रेलकर्मियों के समग्र योगदान से उत्तर मध्य रेलवे द्वारा महत्वपूर्ण उपलब्धियों अर्जित की गयी
श्री जोशी ने इस अवसर पर पुरस्कृत होने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी।
इस अवसर पर कार्यक्रम के शुभारंभ में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री अनुराग त्रिपाठी द्वारा महाप्रबंधक महोदय का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत महाप्रबंधक तथा अध्यक्षा, उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। इसके उपरांत प्रधान मुख्य कार्मिक द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सभी आगंतुकों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के क्रम मे सुश्री अपराजिता पटेल द्वारा शिव स्तुति (वंदना) प्रस्तुत की गयी तथा सुश्री अपराजिता पटेल एवं सुश्री मिताली वर्मा के नेतृत्व में नृत्य की प्रस्तुति की गयी, जिसको सभी उपस्थित रेलकर्मियों एवं आगंतुकों द्वारा सराहा गया।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मण्डलों, कारखानों व इकाईयों को शील्ड प्रदान की गयी। आगरा मण्डल द्वारा 06 शील्ड प्राप्त की गयी,आगरा मंडल को वेस्ट कोचिंग रैक कप, आगरा ब्रिज शील्ड, रनिंग रूम शील्ड, , सुरक्षा दक्षता शील्ड, सिगनल दक्षता शील्ड, खेलकूद शील्ड प्राप्ति हुई
धन्यवाद ज्ञापन प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी द्वारा किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *