सिंधी सेंट्रल पंचायत ने बैठक कर आयोजन से जुड़े लोगों के विचार जाने
आगरा, 11 मार्च। इस साल चेटीचंड महोत्सव ( भगवान झूलेलाल जयंती ) मंगलवार, 9 अप्रैल को मनाया जायेगा। इसी दिन आगरा की शान कही जाने वाली झूलेलाल शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। शोभायात्रा को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए सिंधी सेंट्रल पंचायत के नेतृत्व में तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस संबंध में एक बैठक दरेसी न. दो स्थित होटल लाल्स इन में सोमवार को आयोजित की गई। सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद प्रकाश सोनी ने बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में सभी मोहल्ला पंचायत के प्रतिनिधि शामिल हुए, जिन्होंने शोभायात्रा में पूरा सहयोग करने कि बात कही। चंद्र प्रकाश सोनी ने बताया की शोभायात्रा में चार दर्जन से ज्यादा झांकियां शामिल की जाएंगी। नौ अप्रैल को घटिया स्थित ताज प्रेस क्लब से शोभायात्रा निकलेगी। सभी मोहल्ला पंचायत की झांकियां यहां एकत्रित होंगी। शोभायात्रा में आगरा महानगर के साथ साथ मथुरा-वृंदावन, टूंडला, फिरोजाबाद, एटा तथा अलीगढ़ के समाजजन सम्मिलित होंगे।
वरुण अवतार भगवान झूलेलाल की जयंती और शोभायात्रा के कार्यक्रमों को लेकर बैठक में मौजूद सभी लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया। आयो लाल सभई चओ झूलेलाल के उद्घोष के साथ शोभा यात्रा को भव्य और विशाल बनाने का संकल्प लिया गया घनश्याम दास देवनानी के अनुसार शोभायात्रा घटिया से शुरू होकर अपने निर्धारित मार्ग गुड़ की मंडी, सिंधी बाजार, फव्वारा, किनारी बाजार, जौहरी बाजार, दरेसी 1, 2, 3, होते हुए हाथी घाट पर बहराणा ज्येति विसर्जन के लिए पहुंचेगी।
बैठक में मुख्य रूप से चंद्रप्रकाश सोनी, घनश्याम दास देवनानी, परमानंद आत्वानी, जयराम दास होतचंदानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, राज कोठारी, सुशील नोतनानी, श्याम लाल रंग्नानी,किशोर बुधरानी, जगदीश डोडानी, अशोक परवानी,अशोक कोडवानी, भजन लाल प्रधान, राजकुमार गुरनानी, लाल एम सोनी, राजू खेमानी, अशोक गोकानी, रोहित आयलानी, कन्हैया सोनी, दौलत खुबनानी, उमेश पेरवानी, मुरली मनमानी, जतिन लालवानी, मेघराज शर्मा, हरीश वासवानी, पुरषोत्तम लछवानी, दौलत राम मोडवानी,और जितेंद्र पमनानी मौजूद थे ।
