आगरा, 11 सितंबर। 67वीं अण्डर 14,17 व 19 वर्ष बालक एवं बालिका माध्यमिक विद्यालयी आगरा जनपदीय कराटे प्रतियागिता का आयोजन श्रीमती उमा पब्लिक इंटर कालेज बसईकला, ताजगंज के क्रीड़ा प्रांगण में किया गया। जिसमें बालक वर्ग में नगर निगम इंटर कालेज विजेता रहा जबकि उपविजेता श्रीमती उमा पब्लिक इंटर कालेज व तृतीय स्थान पर एमडी जैन इंटर कालेज रहा। वहीं बालिका वर्ग में श्रीमती उमा पब्लिक इंटर कालेज विजेता तथा बीडी जैन कन्या इण्टर कॉलेज की टीम उप विजेता रही ।
प्रतियोगिता का उदघाटन एवं पुरस्कार वितरण आगरा छावनी विधायक जीएसधर्मेश, गणेश चन्द, रश्मि सिंह , पार्षद आशीष सेंगर,हेमेंद्र पाल सिंह,सुधीर राठौर,गीता लोधी व संयोजक प्रधानाचार्य राघवेंद्र कुमार अग्रवाल ,डा सुनील बघेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर ज़िला क्रीड़ा प्रभारी रीनेश मित्तल,पंकज शर्मा,एनकेबिंदु, शाहतोष गौतम, सरिता यादव,राहुल चौधरी,राम प्रकाश यादव,देवजीत घोष,शमा ख़ान,अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।
निर्णायकों में पुष्पेन्द्र यादव, जयवीर सोलंकी,राहुल सिंह,संदीप सिंह,अभिषेक कुशवाह,राजन विश्वास,अज़ीज़ ख़ान,कृष्णा परिहार व मनीषा राजपूत शामिल थे।
प्रतियोगिता का संचालन ललित पराशर ने किया।
बालक-अंडर 14
स्वर्ण पदक विजेता
नितिन कुमार,अंकित बघेल व सूर्यांश अग्रवाल।
बालक-अंडर 17
स्वर्ण पदक विजेता
फ़ैजल अब्बास,अंश सिंह,आदर्श राठौर,रचित अहिरवार,प्रिंस राठौर,विपिन,मोहित,ऋषभ सिंह,उत्कर्ष सिंघल व रुद्र प्रताप।
बालक-अंडर 19
स्वर्ण पदक विजेता
विष्णु
बालिका-अंडर 14
स्वर्ण पदक विजेता
मानवी,ख़ुशबू व नव्यांशी।
बालिका-अंडर 17
स्वर्ण पदक विजेता
संध्या,प्रज्ञा शर्मा,सोफिया,पायल कुशवाह व वैष्णवी।