गायत्री सुपर किंग्स के बालक और देवी राम फायर बॉलर्स की बालिका बनीं बास्केटबाल चैंपियन

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 31 मई। गायत्री सुपर किंग्स बालक वर्ग और देवी राम फायर बॉलर्स बालिका वर्ग ने आगरा प्रीमियर बास्केॉबाल लीग  की ट्रॉफी पर कब्जा किया। एकलव्य स्टेडियम मं शुक्रवार को  खेले गये बालिका वर्ग के फाइनल में  देवी राम फायर बॉलर्स और एकता ब्लास्टर के बीच में मुकाबला हुआ। जिसमें  35-26 के स्कोर से देवी राम फायर बॉलर्स ने एकता ब्लास्टर को हराया । इस मैच के वूमेन ऑफ द मैच रही वैष्णवी। इस पूरे चैंपियनशिप के वूमेन ऑफ द टूर्नामेंट संजू देवी राम फायर बॉलर्स की टीम से रहीं। बालिका वर्ग में तीसरा और चौथा स्थान प्राप्त किया अशोका प्ले मेकर्स और डाबर चैंप्स ने।

बालक वर्ग में रोमांचक फाइनल खेला गया मामा फ्रैंकी ब्लास्टर और गायत्री सुपर किंग्स के बीच। जिसमें जिसे गायत्री सुपर किंग्स ने 69-57 के स्कोर से मामा फ्रैंकी को मात दी और इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे कपिल मोदवानी। इस चैंपियनशिप के बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट आशीष चौहान रहे
तीसरा, चौथा और पांचवा स्थान प्राप्त किया इस टूर्नामेंट में ताज वारियर्स ,मगन बॉलर्स और तपन चेलेंजर्स ने।

आज के मैचों के मुख्य अतिथि रहे जगवीर सिंह ओलंपियन। इनके अलावा नेशनल चेंबर के पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, डीजीसी अशोक चौबे, महेश धाकड़, मयंक मित्तल , डॉ कैलाश चंद्र सारस्वत, आगरा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य नरेंद्र सिंह, राजीव सोई, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, हिमांशु सचदेवा, पंकज शर्म, संगीता शर्मा, निशा अग्रवाल, श्लेष सिंह, मेघ सिंह , संजय गौतम, राम लाल, नीरू अग्रवाल , आर एस ओ सुनील चांद जोशी, विनोद शीतलानी विशिष्ट अतिथि रहे।

अतिथियों का स्वागत डॉक्टर हरि सिंह यादव,  वीरेंद्र वर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सुधीर नारायण अध्यक्ष ने किया और कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव रीनेश मित्तल ने किया। मैच के निर्णायकों में सचिनदत्त जोशी, राहुल सक्सैना, हरेन्द्र प्रताप शर्मा, कुलदीप सिंह, दीपक कुमार, संतोष यादव, अयंत राणा, उमेश शाहू, आलोक कुमार, हिमाशू गुप्ता, पंकज कुमार, कन्हैया पाठक, परमजीत, शैलेंद्र सोनी, प्रतिभा रावत और व्यवस्था कार्य सातोश गोतम, हर्षित पाठक, आत्म सिंह, देश दीपक ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *