आगरा, 28 सितंबर।शिकोहाबाद के प्रहलाद राय टिकमानी सरस्वती इं का में 68वीं माध्यमिक विद्यालय मंडलीय अण्डर 14,17 व 19 वर्ष बालक एवं बालिका राइफ़ल शूटिंग प्रतियोगिता में पंकज कुमार, प्रथमेश गर्ग एवं उपमा सिंह के नेतृत्व में
बालक वर्ग में महाराजा अग्रसेन इं का के खिलाड़ियों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन के कारण अंकों के आधार पर आगरा ने बालक वर्ग में ओवरऑल विजेता होने का गौरव हासिल किया। जबकि बालिका वर्ग में राजकीय हाई स्कूल,जऊपुरा के खिलाड़ियों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन के कारण अंकों के आधार पर ओवरऑल उपविजेता होने का गौरव हासिल किया।
परिणाम इस प्रकार हैं:-
बालक अंडर 14 वर्ष:-
सुमित दिवाकर(प्रथम)
युवराज बघेल (द्वितीय)
बालक अंडर 17 वर्ष:-
दीपक बघेल (द्वितीय)
जिग्नेश सोनी (तृतीय)
बालक अंडर 19 वर्ष:-
चिराग यादव (प्रथम)
प्रिंस कुमार (द्वितीय)
बालिका अंडर 17 वर्ष:-
मोनिका (द्वितीय)
हिमांशी गोला (तृतीय)
बालिका अंडर 19 वर्ष:-
चंचल (प्रथम)
प्रतियोगिता का उदघाटन एवं पुरस्कार वितरण बालक संयोजक प्रधानाचार्य सतीश चंद दूबे एवं रामकेश यादव द्वारा किया गया। आगरा जनपद के विजयी होने पर
ज़िला विद्यालय निरीक्षक,आगरा मानवेन्द्र सिंह, डॉ अतुल कुमार जैन, बहोरन लाल,
मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार, ज़िला क्रीड़ा सचिव डॉ रीनेश मित्तल,पंकज शर्मा, पंकज कुमार,सौरभ सिंह,संजय नेहरू, केपीसिंह यादव, दिग्विजय सिंह,उपमा सिंह,राजेश गुप्ता,एन के बिंदु,बीजेन्द्र भारद्वाज,हिमांशु शर्मा, राम प्रकाश यादव, सुमन लता यादव,शिखा झीगरन,कविता झीगरन,लता चौहान,ब्रजेश कुमार,गोविंद सिंह,शाहतोष गौतम रुपेश अग्रवाल, स्कूल स्टाफ़ की ओर से कैलाश चंद्र, मुकेश कुमार, विकास मिश्रा, पारस जैन, मदन मोहन अग्रवाल, सतीश चंद्रा, सुभम पाठक
श्यामवीर सिंह, एकता यादव, गुरजीत कौर व पूजा ने अपनी हार्दिक बधाई दी है। प्रतियोगिता का संचालन हरि सिंह द्वारा किया गया।