आगरा। मैनपुरी के नेशनल इंटर कालेज भोगांव में मंगलवार को हुई माध्यमिक मंडलीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में आगरा के बालक और बालिकाएं ओवरआल चैंपियन बने। जिसमें आगरा के वंश सक्सेना, नवीन दीप , विष्णु, रूपेंद्र, दिग्विजय सिंह ने स्वर्णपदक जाते। वहीं बालिकाओं में जीजीआईसी नैनाना जाट की कुमारी सृष्टि चौधरी, दिशा, दीक्षा, प्रिया खैरवार, राखी, शालिनी, सुंदरी ने स्वर्णपदक जीते। इसके साथ ही आगरा के बालक और बालिकाएं ओवरआल चैंपियन बने। वहीं बालकों में मथुरा और बालिकाओं में मैनपुरी जिले उपविजेता बने। आगरा की टीम के कोच सोरभ सिंह, टीम मैनेजर पंकज कुमार कश्यप रहे। इस दौरान अरविंद शर्मा , पूर्व प्रधानाचार्य श्री नीलेश मिश्रा , श्रीमती रीता यादव आदि उपस्थित रहे।