
आगरा, 26 सितंबर। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेशीय महिला जिम्नास्टिक्स एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 26 से 28 सितम्बर तक एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम, आगरा पर किया जा रहा है ।आज प्रदेशीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमती हेमलता दिवाकर, महापौर आगरा ने किया। मुख्य अतिथि का स्वागत आरएसओ सुनील चन्द्र जोशी द्वारा बुके देकर किया गया तथा सुश्री कल्पना चौधरी, एथलेटिक्स प्रशिक्षिका के द्वारा मुख्य अतिथि को बैच लगाकर हार्दिक अभिनन्दन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों को अपने जनपद एवं अपने प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए उत्साहवर्धन कर किया। इस अवसर पर राहुल चोपड़ा, क्रीडाधिकारी फिरोजाबाद, एस.एस. चौहान सेवानिवृत्त क्रीडाधिकारी , राजीव सोई, अध्यक्ष मास्टर हाकी, नेत्रपाल सिंह कुश्ती सीनियर खिलाड़ी, सागर उपाध्याय , रघुनाथ यादव, अनुज कपूर, योगेश कुमार वर्मा, मनीष कुमार वर्मा, श्रीमती शशी प्रभा, जावेद, श्रीमती सुमन, हरद्वीप सिंह आदि गणमान्य एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। प्रदेशीय महिला जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता में कुल 13 टीमों में ( 11 मण्डल, 01 स्पोर्ट्स कालेज, 01 छात्रावास) के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। प्रदेशीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 18 मण्डल व 01 छात्रावास की टीम सहित कुल 19 टीमें प्रतिभाग कर रही है।
कबड्डी प्रतियोगिता में पहला मैच वाराणसी मण्डल बनाम झॉसी मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी मण्डल 32-3 से विजेता रहा ।दूसरा मैच मुरादाबाद बनाम आगरा मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें आगरा मण्डल 29-16 से विजेता रहा। तीसरा मैच आगरा छात्रावास बनाम लखनऊ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें आगरा छात्रावास 28-08 से विजेता रहा। चौथा मैच बरेली मण्डल बनाम बस्ती मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें बरेली मण्डल 22-04 से विजेता रहा। पांचवा मैच सहारनपुर मण्डल बनाम आजमगढ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें सहारनुपर मण्डल 133-21 से विजेता रहा छठा मैच अयोध्या मण्डल बनाम मेरठ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें मेरठ मण्डल 19-04 से विजेता रहा सातवां मैच मिर्जापुर मण्डल बनाम अलीगढ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें मिर्जापुर मण्डल 43-16 से विजेता रहा। कबड्डी प्रतियोगिता में निर्णायक:- सुनील श्रीवास्तव, मनीष दिवाकर , रूपेन्द्र सोलंकी, श्रीमती शशी प्रभा, वीरेन्द्र ,अश्वनी रहे। कार्यक्रम का संचालन रीनेश मित्तल द्वारा किया गया।जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता में निर्णायकः जावेद, सुश्री निर्मला, राजेश यादव, रविकान्त, राम प्रवेश दुबे, सुश्री पल्लवी ।