बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर ने आगरा में कल्याण ज्वैलर्स के नए शोरूम का उद्घाटन किया

स्थानीय समाचार

 

आगरा, 18 अप्रैल। भारत के सबसे भरोसेमंद और प्रमुख आभूषण ब्रांडों में से एक कल्याण ज्वैलर्स ने आज आगरा में अपना नया शोरूम लॉन्च किया। शोरूम का उद्घाटन बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर ने किया। जिनके साथ कल्याण ज्वेलर्स के प्रबंध निदेशक टी एस कल्याणरमन भी थे। लॉन्च के मौके पर कंपनी के कार्यकारी निदेशक राजेश कल्याणरमन और  रमेश कल्याणरमन भी मौजूद थे। उत्तर प्रदेश में यह कंपनी का 10 वां शोरूम है।

इस मौके पर बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर ने कहा, “इस महत्वपूर्ण ईवेंट का हिस्सा बनना मेरे लिए भी बड़े सौभाग्य की बात है। कल्याण ज्वैलर्स ने लोगों का भरोसा हासिल किया है, इसका हर काम पूरी तरह ट्रांसपेरेंट है और इस ब्रांड ने हमेशा अपने ग्राहकों को केंद्र में रखा है। ऐसे प्रसिद्ध ब्रांड के साथ जुड़ना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। कल्याण ज्वैलर्स के नए शोरूम का उद्घाटन करने और आप सभी के साथ बातचीत करने के लिए आज आपके साथ जुड़कर मुझे खुशी हो रही है। मुझे विश्वास है कि कल्याण ज्वैलर्स के निष्ठावान ग्राहक ब्रांड द्वारा पेश की गई ज्वैलरी के शानदार के कलैक्शन का सही मायने में आनंद लेंगे।’

कल्याण ज्वैलर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर  रमेश कल्याणरमन ने कहा, “एक कंपनी के रूप में हमने बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं और इसी सिलसिले में हमने ग्राहकों को खरीदारी का बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए एक शानदार इकोसिस्टम बनाने की दिशा में बड़े कदम उठाए हैं। हमें उत्तर प्रदेश में अपने 10वें शोरूम के लॉन्च की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इस क्षेत्र में हमारा हालिया निवेश राज्य में उपस्थिति को मजबूत करने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। हम अपनी विकास यात्रा के इस अगले चरण में उत्तर भारत में अपनी मौजूदगी का लगातार विस्तार कर रहे हैं। आने वाले समय में भी हम कंपनी के विश्वास और पारदर्शिता के मूल मूल्यों पर कायम रहते हुए अपने नए ग्राहकों को खरीदारी का सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करने की दिशा में काम करना जारी रखने का वादा करते हैं।’शोरूम की लॉन्चिंग के अवसर पर एक यूनिक प्रमोशन के तहत कल्याण ज्वैलर्स पर कम से कम 1 लाख रुपए की खरीदारी करने पर ग्राहकों को आधे खरीद मूल्य पर कोई भी मेकिंग चार्ज नहीं देना होगा। इसके अतिरिक्त इस शोरूम में ‘कल्याण स्पेशल गोल्ड बोर्ड रेट’ लागू होगी, जो बाजार में सबसे कम है और कंपनी के सभी शोरूमों में मानकीकृत है। इस तरह ग्राहकों के लिए एक निर्बाध और सेवा समर्थित खरीदारी अनुभव सुनिश्चित किया जाता है। यह ऑफर सीमित अवधि के लिए ही वैध है।

कल्याण ज्वैलर्स में रिटेल किए गए सभी आभूषण बीआईएस हॉलमार्क वाले हैं, और इन्हें शुद्धता संबंधी अनेक परीक्षणों से गुजारा जाता है। ग्राहकों को कल्याण ज्वैलर्स का 4 लेवल एश्योरेंस सर्टिफिकेट भी मिलेगा, जो सोने की शुद्धता, गहनों के जीवन भर मुफ्त रखरखाव, विस्तृत उत्पाद जानकारी और पारदर्शी एक्सचेंज और बायबैक नीतियों की गारंटी देता है। 4- लेवल एश्योरेंस सर्टिफिकेट अपने निष्ठावान ग्राहकों को सर्वोत्तम पेशकश करने की ब्रांड की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।शोरूम में कल्याण के लोकप्रिय हाउस ब्रांड्स जैसे मुहूर्त- वेडिंग ज्वेलरी लाइन, मुद्रा दस्तकारी वाले प्राचीन आभूषण, निमाह- टेंपल ज्वेलरी, ग्लो डांसिंग डायमंड्स, जिया सॉलिटेयर जैसे डायमंड ज्वैलरी, अनोखी अनकट डायमंड्स, अपूर्वा विशेष अवसरों के लिए डायमंड्स, अंतरा शादी के हीरे, हेरा- – रोजमर्रा पहनने वाले हीरे, रंग कीमती पत्थरों के आभूषण, और हाल ही में लॉन्च हुई लीला रंगीन पत्थर और हीरे के आभूषण जैसी पूरी रेंज का भी स्टॉक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *