किशोर न्याय समिति उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देश पर मनाये जा रहे बाल कार्नीवाल के तहत किशोर सुधार गृह सिरोली,मलपुरा पर खेली जा रही प्रतियोगिता में शतरंज में अनमोल बने चैम्पियन
आगरा, 11 नवंबर। वालीबाल में ब्लू हाउस, कबड्डी में व्हाइट हाउस और शतरंज में अनमोल ने बाजी मारी। प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार क़ो खेली गई शतरंज प्रतियोगिता मै अनमोल नें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता जीत ली। फ़ाइनल मुकवाले में अनमोल नें योगेश क़ो हराया।इससे पहले सेमी फ़ाइनल मुकाबले में अनमोल ने भोला और योगेश नें सोनवीर क़ो हरा कर फ़ाइनल में जगह बनायी। वालीबॉल प्रतियोगिता के फ़ाइनल मुकाबला ऑरेंज हाउस क़ो ब्लू हाउस ने 25-17 और 25-15 से हराकर जीता। ब्लू हाउस की तरफ से मनी यादव और सुनील चौधरी ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर अपनी टीम क़ो जीत दिलाने में प्रमुख भूमिका निभाई। इससे पहले सेमी फ़ाइनल मुकाबले में ब्लू ने व्हाइट हाउस और ऑरेंज नें यलो हाउस क़ो हरा कर सेमी फ़ाइनल में प्रवेश किया।
कबड्डी के कड़े मुकवाले में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस क़ो 25-24 से हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की । व्हाइट हाउस के राहुल और विक्रम ने शानदार खेल दिखाया जबकि ब्लू हाउस की और से मनी यादव और सोहेल नें जबरदस्त खेल दिखाकर खूब तालियां बटोरी। इससे पहले मुख्य अतिथि श्रुति शुक्ला उप निदेशक महिला कल्याण, विशिष्ट अतिथि जग शांति फाउंडेशन की सचिव प्रमिला शर्मा नें खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया ।कार्यक्रम का संचालन खेल प्रभारी दिग्विजय सिंह ने किया। धन्यवाद राम सूरत यादव प्रभारी अधीक्षक नें किया। कार्यक्रम में प्रशांत आदि मौजूद रहे।