एस एन मेडिकल कालेज में रक्तदाता सम्मान समारोह आयोजित

Health उत्तर प्रदेश

आगरा, 23 फ़रवरी । सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज आगरा के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग द्वारा प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता  के मार्गदर्शन में रक्तदाता सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
आज केंद्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार प्रोफ़ेसर एस पी सिंह बघेल एवं सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता द्वारा मेडिकल कॉलेज के रक्तकेंद्र में सहयोग करने वाली 45 संस्थाओं तथा निरंतर रक्त दान करने वाले 10 डॉक्टर्स को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीकचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।रक्त केंद्र को इस वर्ष लगभग १२६०० यूनिट प्राप्त हुई तथा रक्त केंद्र द्वारा 40% मरीजों को बिना डोनर के रक्त दिया गया।
ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग की विभागाध्यक्ष डा० नीतू चौहान द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया । प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल ने रक्त दान के महत्व पर प्रकाश डाला । उन्होंने समाज सेवी संस्थाओं को सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के साथ ज़्यादा से ज़्यादा रक्त दान शिविर लगाने तथा लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूकता करने की अपील की ।
सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने कहा कि रक्तदान एक ऐसा महादान है जिससे किसी को नया जीवन मिल सकता है। समाज के एक जागरुक और जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमे रक्तदान करना चाहिए।
कार्यक्रम में डॉ के एस दिनकर, डॉ विकास गुप्ता , डॉ अंकुश गुप्ता , डॉ अखिल प्रताप सिंह ,डॉ सलोनी सिंह बघेल, डॉ पंकज कुमार , डॉ मधु नायक , डॉ अजीत चाहर, डॉ अंकुर गोयल ,डॉ आरती अग्रवाल , डॉ सपना गोयल को रक्त दान करने के लिए सम्मानित किया गया।इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ टी पी सिंह , रक्तकेंद्र विभाग की डॉ त्रिशला व संकाय सदस्य तथा छात्रगण उपस्थित रहे। यह जानकारी  मीडिया प्रभारी अधिकारी, सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज , आगरा डॉ प्रीति भारद्वाज ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *