मंडल रेलवे अस्पताल, आगरा में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
आगरा, 19 सितंबर। “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री गगन गोयल के मार्गदर्शन में एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर प्रसाद के निर्देशन में मंडल रेलवे अस्पताल, आगरा में आज प्रातः 10:00 बजे एक विशेष रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर के आयोजन में जिला अस्पताल, आगरा के ब्लड बैंक का सहयोग प्राप्त हुआ। कर्मचारियों, स्काउट्स एवं गाइड व उनके परिजनों ने इस शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 27 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदाताओं ने इसे सामाजिक जिम्मेदारी का परिचायक बताते हुए जीवन बचाने का संकल्प लिया।वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव चुग एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सनत जैन द्वारा भी रक्तदान किया गया |
“स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” का मुख्य लक्ष्य महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण को प्राथमिकता देना है, क्योंकि एक स्वस्थ नारी ही परिवार, समाज एवं राष्ट्र की सशक्त नींव होती है। यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक पूरे देश में संचालित किया जा रहा है, जिसका समापन गांधी जयंती पर होगा।
जागरूकता: इस तरह के शिविर समाज में रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं और अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं।रक्तदान से कई लोगों की आपातकालीन स्थितियों में जान बचाई जा सकती है। रेल कर्मचारी, अधिकारी एवं उनके परिवार के सदस्य, यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्यों का इस जीवन रक्षक पहल में सहयोग, भागीदारी अत्यंत सराहनीय रही l रक्तदान शिविर में भाग लेकर एक महत्वपूर्ण योगदान दिया हैं।