आगरा, 17 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार के तौर पर हेमलता दिवाकर ने सोमवार को फिर से अपना नामांकन पत्र मेयर के पद के लिए भरा। ज्ञातव्य है कि वे दो-तीन दिन पहले भी अपना नामांकन पत्र मेयर के पद के लिए भर चुकी थीं। हालांकि उस समय उनको भाजपा से अधिकृत प्रत्य़ाशी घोषित नहीं किया गया था। आज उन्होंने अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र मेयर के पद के लिए भरा है। इलाहाबाद में हुई वारदात के पश्चात मीडियाकर्मियों, फोटोग्राफरों का नामांकन स्थल पर प्रवेश आज से रोक दिया गया है। इसलिये केवल सरकारी तौर पर फोटो कराये जा रहे हैं। उम्मीदवारों के साथ भी गिनेचुने लोग ही नामांकन पत्र भरने के लिए अंदर कक्ष में जा पा रहे हैं।