—–नगर निगम–पुलिस की सख्ती से नहीं लग सका देवरी रोड का साप्ताहिक बाजार
—- पुलिस ने कई दुकानदारों को हिरासत में लिया, जुर्माना जमा करने के बाद मिलेंगे जब्त किए गए पलंग
आगरा। देवरी रोड पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार को रोकने के लिए मंगलवार को नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से सख्त अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान सड़क पर दुकानें लगाने की कोशिश कर रहे कई दुकानदारों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जबकि बाजार लगाने के लिए इकट्ठा किए गए सौ से अधिक पलंग और चारपाई नगर निगम के प्रवर्तन दल द्वारा जब्त कर लिए गए।
नगर निगम की ओर से इस अभियान का नेतृत्व अतिक्रमण प्रभारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने किया। सुबह से ही पुलिस बल के साथ निगम की टीमें मौके पर तैनात रहीं, जिससे दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन की सख्ती के चलते यहां हर मंगलवार को लगने वाला साप्ताहिक बाजार इस बार नहीं लग सका। डिफेंस स्टेट देवरी रोड क्षेत्र के स्थानीय निवासी लंबे समय से साप्ताहिक बाजार के कारण होने वाली समस्याओं से परेशान थे। सड़क पर बाजार लगने से जाम की स्थिति बनती थी, दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता था और आम लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इन्हीं समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय लोग हाल ही में विधायक जी.एस. धर्मेश से मिले थे। विधायक ने स्थानीय नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन को मामले से अवगत कराया, जिसके बाद नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की योजना बनाई। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण और अवैध बाजार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
नगर निगम अधिकारियों ने कहा कि आगे भी नियमित निगरानी की जाएगी और यदि दोबारा साप्ताहिक बाजार लगाने का प्रयास किया गया तो और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
