सिंधु नगरी महाकुंभ महोत्सव का हुआ भूमि पूजन

Religion/ Spirituality/ Culture उत्तर प्रदेश

आगरा। बुधवार को राष्ट्र सिंधी महासंघ एवं सेंट्रल सिंधी पंचायत के तत्वावधान में 27 वें सिंधु नगरी महाकुंभ महोत्सव का भूमि पूजन पंडित गौरी शंकर महाराज द्वारा विधि विधान से संपन्न कराया। अध्यक्ष एडवोकेट महेश सोनी ने बताया कि यह आयोजन पिछले 27 वर्ष से करते आ रहे हैं। आयोजन हर बार एक नए विषय के साथ किया जाता है। इस बार आयोजन को महाकुंभ एवं संत हिरदाराम साहब जी का दरबार सजवाएंगे। महासचिव मनोहर लाल हंस ने बताया कि इस बार विगत वर्षों की भाँति सिंधु रतन घनश्याम दास देवनानी को दिया जाएगा तथा साथ ही पांच सिंधु गौरव भी दिए जाएंगे। सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी ने बताया कि इस बार सिंधु नगरी का आयोजन बड़े ही धूमधाम से भव्य रूप में किया जाएगा। भूमि पूजन में प्रमुख रूप से श्याम भोजवानी, जितेंद्र तृलोकानी, परमानंद आतवानी, नंद लाल आयलानी, गिरधारी लाल करमचंदानी, मेघराज दियालानी, रामचंद्र हसानि, खेम चंद तेजवानी, राजू खेमानी, सुशील नोतनानी,रमेश कल्याणी, जतिन मंगलानी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *