आगरा.16 दिसंबर। ग्राम समूह पेयजल योजना (सतही जल स्रोत आधारित) के अन्तर्गत राजस्व ग्राम – बैनई कलाँ (गढ़ी ढहर), विकास खण्ड- एत्मादपुर में आज 850 कि.ली. क्षमता के स्वच्छ जलाशय के निर्माण हेतु भूमि-पूजन,प्रो. एस.पी. सिंह बघेल माननीय सांसद (लोक सभा क्षेत्र आगरा) राज्यमंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, भारत सरकार के कर कमलों द्वारा एवं डॉ. धर्मपाल सिंह , माननीय विधायक (विधान सभा क्षेत्र – एत्मादपुर) की उपस्थिति में किया गया।