झांसी, 28 जनवरी। भिवानी हरियाणा ने कर्नाटक को 3 गोल से हराकर 14 वीं इंडियन ऑयल पावर्ड बाई-माइसेम सीमेंट विनोद खंडकर अंडर-21ऑल इंडिया पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
मेजर ध्यानचंद एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम सोमवार को खेले गए पहले क्वॉटर फाइनल में हॉकी भिवानी हरियाणा ने अश्विन स्पोर्ट्स अकादमी कर्नाटका पर 3-0 से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी। मैच के दूसरे क्वार्टर के 27 वें मिनट में मोहित ने,तीसरे क्वार्टर के 35 वें और चौथे क्वार्टर के 40वें मिनट में गौरव ने भिवानी टीम के लिए गोल किए।इस मैच के मुख्य अतिथि युवा कांग्रेसी नेता गौरव जैन ने भिवानी हरियाणा के गौरव को मैन ऑफ द मैच के पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया।
अन्य मुकाबले में साई लखनऊ ने हॉकी केरला को 7-2 से हराकर प्रतियोगिता क्वॉटर फाइनल में जगह पक्की कर ली।लखनऊ टीम की ओर से कप्तान मोहित ने 12वें, 40वें मिनट में,दीपू ने 24वें, 42वें मिनट में दो दो गोल और राहुल,नितिन और दीपक ने एक एक गोल किया।जबकि केरला की ओर से पंकज व नीरज कुमार ने एक एक गोल किया।इस मैच के मुख्य अतिथि हॉकी उत्तर प्रदेश के संयुक्त सचिव संजय गौतम एवं पार्षद अरविंद झा ने लखनऊ के मोहित कुशवाहा को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार प्रदान किया।
टूर्नामेंट के एक अहम मैच में जय भारत अकादमी दिल्ली ने स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई को 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची। दिल्ली टीम की लिए विपिन,रोहित,राहुल,भानू ,युवराज और रौनक ने एक एक गोल किया।जबकि सैफई टीम की ओर से राजा अली,शिवम और शफात अली ने एक एक गोल किया। मैच के मुख्य अतिथि प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर एवं स्नेहल खंडकर ने दिल्ली के खिलाड़ी विपिन को मैन ऑफ द मैच प्रदान किया।
अतिथियों का स्वागत पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुबोध खंडकर,अशोक ओझा,सलीमुद्दीन, मुन्नालाल कुशवाहा ने बेज लगा एवं बुके भेंट कर किया। मैन ऑफ द चयनसमिति एस के सूरी,नौबत सिंह,अशोक सेन पाली ने मैन ऑफ द मैच का चयन किया।इस अवसर पर गजानन खानवलकर विनम्र खण्डकर,नरेंद्र गोस्वामी सग्गू,सुरेश भगोरिया,राजेश भिण्डरिया,जे.पी तिवारी, असलम खान,अनिल संज्ञा, रामाकांत चतुर्वेदी, राजेश चौबे,लखन लाल,आर.पी.सिंह,अनिल कश्यप,बृजेन्द्र यादव,आदि उपस्थित रहें।विवेक देव व सुनील शर्मा ने संचालन एवं सुबोध खण्डकर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
टूर्नामेंट के डायरेक्टर राजेश बिहारी नागपुर,टेक्निकल ऑफिशियल प्रभा गुप्ता मुंबई,अंपायर सचिन चौहान लखनऊ,बलबंत सिंह गोरखपुर,रूपेंद्र कुमार,अमित गुप्ता,जावेद खान, जावेद अल्ताफ।जबकि सुनीता तिवारी,एवं सतीश चंद लाला, ऑफिशियल की भूमिका में रहें।दिनांक 29 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे से प्रतियोगिता के अन्य क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे।