भदोही। बरईपुर न्याय पंचायत विकास खंड डीघ भदोही में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का सफल आयोजन कंपोजिट विद्यालय भरतपुर में सम्पन्न हुआ । जिसमें न्याय पंचायत के सभी परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।बालक वर्ग में यूपीएस कबड्डी में भरतपुर प्रथम और खो खो में भी भरतपुर प्रथम स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग पीएस और ups कबड्डी और खो खो में भरतपुर प्रथम स्थान प्राप्त किया।त्रिभुवनपुर यूपीएस 600 मी दौड़ में प्रथम, कला पुर पीएस 200मीटर ,दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर में भररतपुर को प्रथम स्थान प्राप्त किया ।प्रतियोगिता का संचालन ब्लॉक के अनुदेशक इंद्रजीत ,अनिल कुमार ने किया।
इस कार्यक्रम में नोडल शिक्षक संकुल शेर सिंह की अगुवाई में खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। सीएस कंचनपुर,सीएस त्रिभुवनपुर, सीएस कलापुर और सीएस भरतपुर के प्रधानाध्यापक के साथ समस्त भरतपुर का शिक्षक स्टाफ उपस्तिथि रह कर कार्यक्रम को संपन्न कराया। जिसमें नोडल शिक्षक संकुल शेर सिंह के द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया।इस अवसर पर अशोक कुमार, इंद्रमणि यादव,राजीव पाल, दयाशंकर, पप्पू,प्रवेश कुमार, सुभाष, दिलीप कुमार, धर्मवीर,राजेश कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।
