भगवान झूलेलाल शोभायात्रा में सहयोग करेगी भारतीय सिंधु सभा

Religion/ Spirituality/ Culture उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 31 मार्च। सिंधी समाज का चेटीचंड महोत्सव ( भगवान झूलेलाल जयंती ) मंगलवार, 9 अप्रैल को मनाया जायेगा। भारतीय सिंधु सभा के अलावा शहर की सभी मोहल्ला पंचायत का इस आयोजन में सहयोग रहेगा। इस दिन भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।
भारतीय सिंधु सभा की बैठक में शोभायात्रा को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। भारतीय सिंधु सभा सिंधी सेंट्रल पंचायत को आयोजन में पूरा सहयोग करेगी।
कमला नगर किशोर बुधरानी के घर में हुई बैठक की अध्यक्षता भारतीय सिंधु सभा के अमृत मखीजा ने की। तय किया गया कि शोभायात्रा के दौरान भारतीय सिंधु सभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता स्वागत के साथ-साथ प्रसाद वितरण करते हुए शुभ यात्रा के साथ चलेंगे। बैठक में बताया गया कि शोभायात्रा में चार दर्जन से ज्यादा झांकियां शामिल की जाएंगी। नौ अप्रैल को घटिया स्थित ताज प्रेस क्लब से शोभायात्रा निकलेगी। मोहल्ला पंचायत की झांकियां यहां एकत्रित होंगी। शोभायात्रा में आगरा महानगर के साथ साथ मथुरा-वृंदावन, टूंडला, फिरोजाबाद, एटा तथा अलीगढ़ के सिंधी समाज के लोगों की सहभागिता रहेगी।बेटक मे नरेश देवनानी, अमृत माखीजा,मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, किशोर बुधरानी,राजकुमार गुरनानी, राजू खेमानी, रोहित आयलानी, मुकेश सभानी, हरेश पंजवानी, मनोज थारानी, पवन बत्रा, किशोर मेहता, पुनीत कठर, हिमांशु बुधरानी, करन बुधरानी, ईश्वर सेवकानि, राम चंद्र हसानी, आदि

यह रहेगा शोभायात्रा मार्ग

आगरा। शोभायात्रा घटिया से शुरू होकर अपने निर्धारित मार्ग गुड़ की मंडी, सिंधी बाजार, फव्वारा, किनारी बाजार, जौहरी बाजार, दरेसी 1, 2, 3, होते हुए हाथी घाट पर बहराणा ज्येति विसर्जन के लिए पहुंचेगी। बैठक में पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन से अन्य व्यवस्थाएं करने की मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *