भारतीय सिंधु सभा द्वारा 51 ज्योति प्रज्ज्वलन कर नववर्ष का स्वागत और भगवान झूलेलाल की महा आरती कार्यक्रम

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा, 31 दिसंबर। वर्ष 2025 के प्रथम दिन भारतीय सिंधु सभा द्वारा सिंधी समाज के इष्ट देव वरुण अवतार भगवान झूलेलाल की बहराणा साहिब की ज्योति का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 51 ज्योति से महाआरती की जाएगी। ज्योति विसर्जन सिंधी समाज की रीति अनुसार ढोल बाजों के साथ सिंधु भवन से प्रारंभ होगा। इसके बाद झूलेलाल मंदिर बल्केश्वर पर स्वागत किया जाएगा। तत्पश्चात ज्योति विसर्जन बल्केश्वर घाट पर किया जाएगा।
कार्यक्रम स्थल: सिंधु भवन F-42 कमला नगर आगरा
समय- सायं 5 बजे।
Date 1/1/25
यह जानकारी  मीडिया प्रभारी भारतीय सिंधु सभा मेघराज दियालानी ने दी। जिनका
मोबाइल नंबर…82186 57801 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *