भारत विकास परिषद निकुंज ने 553 यूनिट रक्तदान कर नया कीर्तिमान बनाया

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 9 अप्रैल। भारत विकास परिषद निकुंज द्वारा 10वें महा रक्तदान शिविर का आयोजन महाराजा अग्रसेन सेवा सदन कमला नगर आगरा पर 9 अप्रैल को किया गया।
इस रक्तदान मेले का शुभारम्भ भारत माता और विवेकानन्द की तस्वीर पर दीप प्रजलन व माला पहनाकर क्षेत्रीय सचिव एनसीआर  प्रमोद सिंघल , केशव दत्त गुप्ता , बसंत गुप्ता ,शाखा संरक्षक विनय सिंघल , संरक्षक सुभाष वर्मा , शाखा अध्यक्ष आशीष गर्ग, सचिव प्रवीन मित्तल, कोषाध्यक्ष अमित गर्ग द्वारा किया गया ।
रक्तदान शिविर में 553 यूनिट रक्तदान रक्तदाताओं द्वारा किया गया ।जिसमें महिलाओं और 18 साल से ऊपर के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया ।
इस अवसर पर विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल , विधायक धर्मपाल सिंह, विधायक विजय शिवहरे , महापौर नवीन जैन , राकेश गर्ग  ने इस सेवा कार्य के लिए परिषद् के सदस्यों की सराहना की ।वहां मौजूद शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवियों ने लोगों का भरपूर उत्साह वर्धन किया ।इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष राहुल गर्ग, महासचिव सोमदेव सारस्वत ,  वित्त सचिव धर्म गोपाल मित्तल  मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।संजय अग्रवाल , पंकज बंसल , शैलेश अग्रवाल , पवन अग्रवाल , आनंद गुप्ता  राजेश गर्ग ,सीए विवेक अग्रवाल , अंजू सिंघल , पूनम सिंघल , महिला संयोजिका नीलम अग्रवाल , मोहिनी जैन,सपना गर्ग,रुचि मित्तल ,नेहा शर्मा का कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा ।
मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा,मेघराज दियालानी,किशोर बुधरानी,कन्हैया अग्रवाल, गिर्राज प्रसाद अग्रवाल,राज कुमार गुरनानी,अंचल अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, शैलेंद्र गुप्ता, सीए रवि कांत अग्रवाल , रोहित आयलानी,रवि अग्रवाल ,सीए प्रिंस अग्रवाल,सुदेश अग्रवाल,सीए अनूप शर्मा,आगरा इनफील्डर्स ग्रुप,
योग भजन पाठशाला,PSEC आगराद्वारा रक्तदान शिविर और स्वास्थ शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *