आगरा। जिला उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक अध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल की अध्यक्षता में बेलनगंज स्थित कार्यालय पर आयोजित हई। बैठक में बताया गया कि सोमवार 19 मई को वाटर वर्क्स स्थित होटल अतिथि वन में एक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें व्यापारियों के हित में सदैव तत्पर होने वाले व्यापारियों को भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
गिर्राज अग्रवाल ने बताया कि इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकंद मिश्रा होंगे। वहीं प्रदेश महामंत्री दिलीप सेठ, चेयरमैन महेंद्र जैन मयूर , प्रदेश युवा प्रदेश अध्यक्ष जीतू सोनी, राजेंद्र गुप्ता प्रदेश महामंत्री विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। बैठक में कार्यक्रम के अलावा अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान जिला अध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल, राजकुमार गुरुनानी, दीपक शर्मा, सुनील जैन, किशोर बुधरानी, मेघराज दियालानी, अनुराग गोयल, रामकुमार गोयल, शैलेश खंडेलवाल, बाके बिहारी अग्रवाल, रोहित आयलानी,सुलेमान, अमित गर्ग, ओमप्रकाश, सतीश शाह, दीपक दयानी आदि लोग उपस्थित रहे।
