आगरा, 12 अप्रैल। वरुणावतार भगवान झूलेलाल जयंती के उपलक्ष्य में निकली शोभायात्रा एतिहासिक रही। आयोजक इसकी सफलता से खासे उत्साहित हैं। समाज ने आयोजन से जुड़कर एकजुटता का संदेश दिया है। शोभायात्रा का सिलसिला भी वर्षों से जारी है। इस बाद अधिकांश मोहल्ला पंचायतों ने शोभायात्रा में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। झांकियां अनूठे संदेश दे रही थीं। देर रात्रि तक झांकियों के हाथीघाट पर पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। यहां बहराणा ज्योति विसर्जन कार्यक्रम रखा गया था। इस बार खास बात यह रही कि महिलाओं की भागीदारी अपेक्षा से अधिक थी। सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, घनश्याम दास देवनानी, मुख्य संरक्षक गागन दास रमानी ने कहा कि शोभा यात्रा का सर्व समाज ने जोरदार स्वागत किया परमानंद आत्वानी, सूर्य प्रकाश, जगदीश डोडानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, जैराम दास होत्चंदानी, किशोर बुधरानी, नन्द लाल आयलानी, सुशील नोतनानी, राज कोठारी, राजकुमार गुरनानी, जय प्रकारा केशवानी, राजू खेमानी , रोहित आयलानी, अशोक पारवानी, जय किशन बुधरानी, भजन लाल प्रधान, अमृत माखीजा, अशोक चावला, नरेश देवनानी, मोंटू करोरा, राजा नागरानी, दीपक अतवानी, जतिन लालवानी, उमेश पेरवानी, कन्हैया सोनी, अशोक गोकनी, लाल एम सोनी ,आदि ने बाजार कमेटियों और मोहलता पंचायतों के प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।