भदोही डीएम बोले-खेल से बच्चों में जागृत होती है स्वस्थ प्रतिस्पर्धा

Press Release उत्तर प्रदेश

‘बच्चों की प्रतिभा काबिले तारीफ’

भदोही। भदोही के जिला स्टेडियम मूंसी के ग्राउंड में दो दिवसीय 9वी मंडलीय बाल क्रीडा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी भदोही विशाल सिंह और विशिष्ट अतिथि सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक विंध्याचल मण्डल मिर्जापुर श्रीमती शेषबाला रहीं।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके की गई।कार्यक्रम की शुरुआत में प्राथमिक विद्यालय घराँव के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, वहीं कंपोजिट विद्यालय भुलई पुर के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के सह संयोजक और मेजबान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भदोही, भूपेंद्र नारायण सिंह ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया।मुख्य अतिथि द्वारा झंडारोहण किया गया, उसके बाद मार्च पास्ट की सलामी ली गई।इस दौरान मंडल के तीनों जनपद भदोही, मिर्जापुर, और सोनभद्र की टीमों ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया।जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अध्यापकों और बच्चों से खेल संबंधित शपथ भी दिलवाई।कार्यक्रम का संचालन बीएल पाल, जया त्रिपाठी और विजय पाल ने किया।इस अवसर पर वित्त एवं लेखाधिकारी भदोही अमन श्रीवास्तव,खंड शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश यादव, मनोज कुमार सिंह, चन्द्र शेखर आजाद, यशवंत सिंह, प्रदीप मिश्रा, रविन्द्र शुक्ला, फराह रहिस, अखिलेश यादव, आशीष कुमार सिंह, धीरज सिंह, ज्योति कुमारी,प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष घनश्याम यादव, जिला मंत्री अरुण पांडेय, मनोज उपाध्याय, सूर्यकांत मौर्य, प्रमोद मिश्रा, अरविंद उपाध्याय, नोडल संकुल शेर सिंह, जे यस यादव, सूर्यकांत गौतम धर्मेंद्र यादव, सूबेदार यादव, धीरेंद्र यादव, अंकित सिंह,रत्नेश पांडेय, विनय शंकर पांडेय, दीपेंद्र त्रिपाठी, समर जीत यादव, मानिकचंद यादव सिद्दार्थ यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *