भदोही। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता एवम क्विज़ प्रतियोगिता में डीघ ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के वैष्णवी वर्मा को प्रथम स्थान एवम डीघ ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय त्रिभुवनपुर के शिवा वर्मा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।जिसमें ब्लॉक संसाधन केंद्र डीघ वाहिदानगर में दोनों बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश यादव के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।साथ मे उनके विज्ञान शिक्षक एवम प्रधानाध्यापक को भी सम्मानित किया।जिसमें ए आर पी संदीप पांडेय, पी सी तिवारी, दीपेंद्र त्रिपाठी, रामेश्वर तिवारी, नोडल संकुल शेर सिंह, अनिता रानी सिंह, इंद्रमणि यादव, तेज बहादुर, सपना सिंह, अंकिता सिंह, नीलेश तिवारी, सिध्दार्थ यादव, राजेश कुमार, आशीष कुमार, राजेन्द्र, वहाब आदि लोग उपस्थित रहे।