बैंकों को लंबित आवेदनों का निस्तारण समयसीमा में करने के निर्देश
आगरा। अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले लोक कल्याण मेला कार्यक्रम को लेकर नगर निगम कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। बैठक में योजना से जुड़ी गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
अपर नगर आयुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी बैंकों के जिला समन्वयकों को निर्देश दिए कि योजना से जुड़े लंबित ऋण आवेदनों का निस्तारण मेला अवधि के दौरान ही सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आंकड़ों के अनुसार प्रथम चरण के 750, द्वितीय चरण के 2193 एवं तृतीय चरण के 1803 आवेदन लंबित हैं। इस पर अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इन सभी लाभार्थियों को बैंक बुलाकर ऋण वितरण कराया जाएगा। बैठक में यह भी तय किया गया कि इनएक्टिव वेंडर्स को यू पीआई आई डी उपलब्ध कराकर डिजिटल रूप से सक्रिय किया जाए, जिससे वे योजना का लाभ उठाते हुए आत्मनिर्भर बन सकें।
बैठक में डूडा से शहर मिशन प्रबंधक आशीष अग्निहोत्री, शुभम गुप्ता, राहुल कुमार सहित सभी बैंकों के जिला समन्वयक मौजूद रहे। नगर निगम प्रशासन का कहना है कि लोक कल्याण मेला कार्यक्रम के माध्यम से स्वानिधि योजना के अधिक से अधिक लाभार्थियों तक सुविधा पहुंचाना प्राथमिकता है।