26 अगस्त को नगरनिगम में लगने वाले कैंप में सभी प्रकार की पेंशन योजनाओं के पात्रों को दिलाया जाएगा लाभ

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 18 अगस्त। मुख्य विकास अधिकारी  ए.मनिकंडन  ने अवगत कराया है कि,मा० राज्यमंत्री, भारत सरकार / सांसद, आगरा प्रो० एस०पी० सिंह बघेल की अध्यक्षता में 26 अगस्त को प्रातः 10.00 बजे से नगर निगम, परिसर आगरा में एक वृहद कैम्प का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें सभी प्रकार की पेंशन योजनाओं से सम्बन्धित पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने हेतु पेंशन से सम्बन्धित समस्त कार्यवाही,कैम्प में मौके पर ही दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र आदि बनवाने की कार्यवाही की जायेगी। जिससे नये पात्र लाभार्थियों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। इसके साथ ही उक्त कैम्प हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत प्रचलित समस्त लाभार्थीपरक योजनाओं में लाभार्थी चयन से सम्बन्धित कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
सभी समस्त विभाग अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी / आमजन को देने के लिए स्टॉल लगायेंगे, साथ ही अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से कैम्प का व्यापक प्रचार-प्रसार भी करेंगे, जिससे कैम्प में आने वाले आमजन को विभाग की योजना के बारे में जागरूक किया जा सके एवं लाभान्वित किया जा सके, सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को कैंप में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं,जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को कैम्प में ही लाभान्वित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *