जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति तथा वाणिज्य बंधु समिति की बैठक संपन्न।
आगरा.30.07.2024/ जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति तथा वाणिज्य बंधु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।विगत बैठक में विभिन्न संगठनों द्वारा प्रस्तुत प्रकरण के सम्बन्ध में लिये गये निर्णय, कार्यवाही तथा अनुपालन की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया गया कि बेलनगंज रेलवे पुल पर लाईटिंग व्यवस्था हेतु निविदा आमंत्रित की गई थी, परन्तु किसी भी संस्थान द्वारा आवेदन न करने की स्थिति में पुनः निविदा आमंत्रित की जा रही है। बैठक में नामनेर चौराहे पर बड़े वाहनों से लगने वाले जाम की समस्या के प्रकरण पर बताया गया कि टोरंट पावर लि द्वारा पोल शिफ्ट करने के लिए नई जगह का चिन्हांकन कर लिया गया है तथा वर्षा के कारण कार्य रूका है, वर्षा समाप्त होते ही पोल शिफ्ट करा दिया जायेगा।
बैठक में पंकज अग्रवाल मंडल अध्यक्ष (पश्चिम), उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने बताया कि जेनरेटर उद्योग फाउंड्री नगर के व्यापारियों को बेलनगंज बाजार में सामान क्रय करने के लिए आना जाना रहता है, लेकिन यमुना नदी के लोहे के पुल पर दोनो तरफ भारी ट्रकों से आवागमन अवरुद्ध होने से व्यापार प्रभावित होता है, उक्त के सम्बन्ध में बताया गया कि रेलवे के नियमों के अनुसार पुल पर हाईट बैरियर लगे हुए हैं। विगत बैठक में श्री अतुल कुमार बंसल द्वारा उठाये गये तिवारी गली रावत पड़ा में स्ट्रीट लाइट, कैमरा, सीवर तथा गली टूटी होने की शिकायत पर बताया गया कि अपर आयुक्त महोदय के द्वारा उक्त स्थान पर 05 एलईडी लाइट लगाकर प्रकाशमान कर दिया गया है, नई सीवर लाइन डालने की कार्यवाही जल्द ही पूर्ण कर ली जायेगी, उक्त की सूचना सम्बन्धित को भी लिखित रूप में प्रेषित की जा चुकी हैं।
तत्पश्चात जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक हुई, विगत बैठक में औद्योगिक क्षेत्र-फाउण्ड्री नगर, आगरा में प्रकाश व्यवस्था, सड़क निर्माण/मरम्मत, साफ-सफाई विषयक बिंदु पर परिचर्चा करते हुए बताया गया कि टोरंट पावर लि0 द्वारा पोल शिफ्ट करने में असहमति व्यक्त की गई है, क्योंकि उसमें आने वाले वहन कार्यदाई संस्था को करना होता है, उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा टोरंट पावर लि0 के अधिकारियों तथा सम्बन्धित शिकायतकर्ता मौके पर जाकर मुआयना करने तथा प्रकरण निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही अमल में लाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। औद्योगिक क्षेत्र-फाउण्ड्री नगर, आगरा में जलापूर्ति के लिए पानी की टंकी निर्माण की मांग अध्यक्ष नेशनल चेम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एण्ड कॉमर्स द्वारा रखी गई थी, उक्त के सम्बन्ध में अधीशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड प्रथम, उ0प्र0 जल निगम नगरीय ने बताया कि आगणन की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है तथा अगले सप्ताह निविदा आमंत्रित की जायेगी, जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिए कि निविदा आमंत्रण की कार्यवाही पूर्ण करते हुए अगस्त माह के अन्त तक कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में प्रतिभागियों द्वारा सदर बाजार में छोटे बच्चों से भीख मंगवाने की समस्या तथा पिंक शौचालय निर्माण कराये जाने की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि अभियान चलाकर समस्या का निस्तारण किया जाए। साथ ही पिंक शौचालय के पास लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए। बैठक में व्यापारी बन्धुओं द्वारा पूर्व में विद्युत उपयोगकर्ता द्वारा विद्युत बिल जमा न कराये जाने के परिणाम स्वरूप वर्तमान में टोरंट पावर लि0 द्वारा नोटिस जारी कर रिकवरी तथा विद्युत कनेक्शन हटाये जाने की बात कही जा रही है, उक्त के सम्बन्ध में बताया गया कि दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि0 द्वारा एक शाखा संचालित कर समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा शाखा में हेल्प डेस्क की स्थापना करते हुए उसका समाचार पत्रों व अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार कराते हुए समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर नगरायुक्त सुरेन्द्र यादव, अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता, डिप्टी कमिश्नर राज्य कर प्रदीप कुमार सिंह, पर्या अभि पंकज भूषण, सहायक श्रमायुक्त संजय कुमार, मण्डी निरीक्षक, मण्डी समिति विनोद गुप्ता, व्यापार मण्डल ट्रेडर्स नम्बर वन राजकुमार गुटानी, महामंत्री फेडरेशन आफ आल इण्डिया बृजेश पण्डित, आगरा व्यापार मण्डल अध्यक्ष टीएन अग्रवाल, संयुक्त व्यापार मण्डल अध्यक्ष (पश्चिम) पंकज अग्रवाल, बलवीर शरण गोयल, संजय अरोड़ा, आगरा व्यापार मंडल के सदस्य सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।