—– नगर निगम कर्मियों ने दिया स्वच्छता का संदेश, डस्ट क्लीनिंग से लेकर वॉशिंग तक हुआ व्यापक कार्य
आगरा। दीपावली पर्व को स्वच्छ और सुंदर वातावरण में मनाने के उद्देश्य से “शुभ दीपावली, स्वच्छ दिवाली महा सफाई अभियान” के तहत आज नगर निगम द्वारा व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। रविवार सुबह तड़के शुरू हुआ यह अभियान दोपहर तक जारी रहा।
अभियान के दौरान फूल सैय्यद स्थित जी-20 चौराहा से लेकर जोनल ऑफिस ताजगंज तक फतेहाबाद रोड पर डस्ट क्लीनिंग, प्रूनिंग, वॉशिंग और सड़क किनारों की पूरी सफाई की गई। साथ ही पूरे शहर में जगह-जगह लगे अवैध बैनर और पोस्टर को हटाया गया ताकि शहर की सूरत निखरे और दीपोत्सव के अवसर पर स्वच्छता का संदेश प्रसारित हो।
नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी सुबह से ही पूरी सक्रियता के साथ सफाई कार्य में जुटे रहे। अभियान के दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और अपील की गई कि स्वच्छ दीपावली, शुभ दीपावली के संदेश को जीवन का हिस्सा बनाएं।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के अनुसार आगामी एक पखवाड़े तक इस तरह के विशेष अभियान लगातार चलाए जाएंगे ताकि पूरे शहर में साफ-सफाई का माहौल बना रहे और आगरा देश के स्वच्छ शहरों में अपनी पहचान और मजबूत करे।