आगरा, 17 फरवरी। नगर निगम पवर्तन दल ने सोमवार को लंगड़े की चौकी स्थित नगला छिद्दा में अतिकमण पर बड़ी कार्रवाई की। यहां पर लोगों द्वारा मुख्य मार्ग और नालियों पर बाथरुम आदि बना कर किये गये लगभग डेढ़ दर्जन पक्के निर्माणों को नगर निगम द्वारा ध्वस्त करा दिया गया। इस दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।
लंगड़े की चौकी स्थित नगला छिद्दा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के द्वारा नालियों और मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण करके बाथरुम आदि बना कर अतिक्रमण कर लिया गया था। मार्ग पर पक्के निर्माणों के चलते यहां का रास्ता संकरा हो गया था। इससे यहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय लोगों के द्वारा रास्ते से अतिक्रमण हटाये जाने के लिए नगर निगम आई0जी0आर0एस0 प्रकोष्ठ को शिकायत कर समस्या के समाधान की मांग की गई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम प्रवर्तन दल ने अतिक्रमणकारियों को पूर्व कई बार अतिक्रमण हटाये जाने की चेतावनी दी गई। इसके बावजूद लोगों ने सड़क पर से अतिक्रमण नहीं हटाये तो विगत दिनों वहां लाल निशान लगा कर अंतिम चेतावनी दी गई। इसके पर भी जब अतिक्रमणकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंगी तो नगर निगम प्रवर्तन दल ने सोमवार को लंगड़े की चौकी से पुलिस बल के साथ बुलडोजर की सहायता से सभी पक्के निर्मणों को ध्वस्त करा दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया लेकिन पुलिस हस्तक्षेप के चलते उनकी दाल नहीं गल सकी। कार्रवाई के दौरान भरी संख्या में लोग भी मौके पर एकत्रित रहे। इसके अलावा प्रवर्तन दल ने रामबाग क्षेत्र में भी सड़कों क किनारे से अतिक्रमण हटवाये।
