विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य से अनुपस्थित 05 बीएलओ को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा.04 नवंबर।  अर्हता तिथि 01-01-2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 27-10-2023 को सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में किया गया था। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ऐसे पात्र नागरिक जो अर्हता तिथि 01-01-2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करेंगे अथवा कर चुके हैं ऐसे पात्र नागरिक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने हेतु आलेख्य प्रकाशन अवधि दिनांक 27-10-2023 से 09-12-2023 तक मतदान केन्द्रों पर नियुक्त पदाभिहित अधिकारी को कार्य अवधि में निर्धारित फार्म- 6 7 8 भरकर प्राप्त कराने के निर्देश चुनाव आयोग द्वारा दिए गए थे। उक्त हेतु दिनांक 04 नवम्बर, 2023 (शनिवार) तथा 05 नवम्बर, 2023 (रविवार) को विशेष अभियान की तिथि नियत की गई थीं, जिसमें नियुक्त बी०एल०ओ० / पदाभिहित अधिकारी पूर्वान्ह 10-00 बजे से सायं 400 बजे तक मतदेय स्थल पर उपस्थित रहकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने सभी बीएलओ को उपस्थित रह कर पुनरीक्षण कार्य करने के निर्देश दिए गए थे, आज अपर नगर मजिस्ट्रेट(द्वितीय) द्वारा अवगत कराया कि भाग संख्या-21- मतदेय स्थल,एस०के०एल० मैमोरियल स्कूल लक्ष्मी नगर सिकन्दरा क०नं०-4 के बीएलओ  वैष्णों सिंह एवं भाग संख्या 28- मतदेय स्थल,डॉ० मारिया सीनियर सैकेन्डरी स्कूल शास्त्रीपुरम रोड सिकन्दरा क०नं० 1 की बीएलओ सुश्री मन्जू शर्मा अपने निर्धारित स्थल पर अनुपस्थित पाये गये। उक्त भाग संख्याओं पर नियुक्त बी०एल०ओ० से दूरभाष पर वार्ता की गयी परन्तु इनके द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जा सका, कार्य में घोर लापरवाही करने पर , अपने दायित्वों व कर्तव्यों के प्रति उदासीनता बरतने पर उन्होंने उक्त दोनों बीएलओ के निलंबन की संस्तुति की थी, इसी प्रकार 87आगरा कैन्टोनमेंट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) द्वारा अपनी रिपोर्ट में बताया गया कि भाग सं.124, मतदेय स्थल, सन्त कबीर इण्टर कॉलेज ख्वासपुरा कक्ष संख्या 01 के बीएलओ  पवन भास्कर, सहायक अध्यापक प्रा.विद्यालय नगला कली, ब्लॉक बरौली अहीर तथा भाग संख्या 304, मतदेय स्थल,बौद्ध सत्य विद्यापीठ गोबर चौकी, कक्ष संख्या 02 की बीएलओ श्रीमती आराधना, सहायक अध्यापक प्रा.विद्यालय भाड़ई, ब्लॉक बरौली अहीर द्वारा प्रयुक्त प्रपत्र फार्म-6 7 8 तथा मतदाता सूची प्राप्त नहीं की गयी है तथा बी०एल०ओ० कार्य करने से स्पष्ट मना कर दिया गया,उक्त कृत्य निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में इनकी लापरवाही को दर्शाता है,अतः इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुए निलम्बन की संस्तुति की थी। उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी खेरागढ़ ने अवगत कराया था कि भाग संख्या 23, मतदेय स्थल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय(कंपोजिट) चांचौद, कक्ष संख्या 02 के बीएलओ श्री गौरव कुमार, सहायक अध्यापक पू. मा. विद्यालय धनसैरा ने बीएलओ कार्य करने से स्पष्ट मना कर दिया है अतः इन्हें निलंबन की संस्तुति की जाती है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उपरोक्त बीएलओ द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण में प्रयुक्त प्रपत्र फार्म-06,07,08 तथा मतदाता सूची प्राप्त न करने तथा बी०एल०ओ० कार्य करने से स्पष्ट मना कर देने तथा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *