बोर्ड परीक्षा केंद्र पर मोबाइल ले जाना रहेगा बैन, सभी कार्मिकों के बनेंगे आईडी कार्ड,डीएम ने नकलविहीन परीक्षा कराने के दिये निर्देश

Press Release उत्तर प्रदेश

वित्त विहीन परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी रखने , मैनेजमेंट से जुड़े या उनके संबंधित किसी भी व्यक्ति का परीक्षा केंद्र पर कड़ाई से प्रवेश निषेध करने के निर्देश

कार्यशाला में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक , अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक रहे मौजूद

बोर्ड परीक्षा- 2025 को नकलविहीन, सूचितापूर्ण,सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन की सभी तैयारियां पूर्ण

आगरा.20.02.2025.आज जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी  की अध्यक्षता में यूपी बोर्ड परीक्षा- 2025 को नकलविहीन, सूचितापूर्ण,सकुशल संपन्न कराने के लिए सूरसदन में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक , अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक सहित परीक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारीगण मौजूद रहे, सभी को पीपीटी प्रेजेंटेशन दिया गया तथा परीक्षा केंद्र पर अपनाई जाने वाली सभी प्रक्रियागत कार्यवाही को बताकर सभी को प्रशिक्षित किया गया।
जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी जोनल, सेक्टर तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापकों से संवाद किया तथा निर्देशित किया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर बिना आईडी के कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हों या कक्ष निरीक्षक सभी के आईडी कार्ड डीआईओएस जारी करेंगे तथा सभी केंद्रों के परीक्षा कार्मिकों सूची जिलाधिकारी तथा पुलिस प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे, बिना आईडी के केंद्र में कोई प्रवेश नहीं करेगा।कोई भी बाहरी व्यक्ति या विद्यालय प्रबंधन से जुड़ा व्यक्ति केंद्र पर पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी तथा तत्काल जेल भेजा जाएगा।
जिलाधिकारी  ने परीक्षा केंद्रों के आसपास 500 मीटर के दायरे में सभी फोटोस्टेट मशीन की दुकानों को कड़ाई से बंद करने का अनुपालन सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए उन्होंने कहा कि केंद्र व्यवस्थापक भी इस हेतु सक्रियता दिखाएं।विगत वर्ष के पेपर आउट की घटना का संज्ञान लिया तथा वित्त विहीन परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी रखने , मैनेजमेंट से जुड़े या उनके संबंधित किसी भी व्यक्ति का परीक्षा केंद्र पर कड़ाई से प्रवेश निषेध करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी महोदय ने वित्तविहीन, अति संवेदनशील केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों तथा संबंधित जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट को ब्रीफ किया तथा परीक्षा की गरिमा बनाए रखने तथा मनोयोग से नकलविहीन सूचितापूर्ण सकुशल परीक्षा संपन्न कराने में अपना शतप्रतिशत योगदान देने के निर्देश दिए, जिलाधिकारी महोदय ने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कक्ष में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने, कक्ष में घड़ी लगाने, टॉयलेट की साफसफाई,पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि परीक्षा देने आए बच्चों को मूलभूत सुविधाएं देना हम सबका दायित्व है।कार्यशाला में प्रश्नोत्तर सेशन भी किया गया जिसमें केन्द्र व्यवस्थापकों के प्रश्नोत्तर कर शंकाओं का समाधान किया गया।
जिलाधिकारी महोदय ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करने और उनका कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए जिससे कि परीक्षा पारदर्शी,सुचारू और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके। सभी परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों को सरकारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि बोर्ड परीक्षा में व्यवधान डालने या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ तथा नकल कराने बालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल को समाप्त होंगी।
06 जोनल और 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट ,187 स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा की निगरानी करेंगे। डीआईओएस चन्द्र शेखर ने बताया कि बोर्ड परीक्षा जिले में 166 परीक्षा केंद्रों पर होगी। इसमें हाइस्कूल व इंटरमीडिएट के कुल 123805 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे, जिनमें हाईस्कूल के 61890(33976 बालक व 27914 बालिका)और इंटरमीडिएट के कुल 61915(36435 बालक व 25480 बालिका)छात्र-छात्राएं शामिल हैं।
जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि लोक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) विधेयक, 2024′ में परीक्षाओं में अनियमितताओं से संबंधित अपराध के लिए अधिकतम 10 साल तक की जेल और एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है,बोर्ड परीक्षाओं में व्यवधान डालने या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी पब्लिक एग्जामिनेशन एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर)  अनूप कुमार, संयुक्त निदेशक शिक्षा  आरपी शर्मा,उप शिक्षा निदेशक व राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक  राजेंद्र बाबू, जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय  विश्व प्रताप सिंह सहित सभी संबंधित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *