आगरा, 17 जून। बैजनाथ सिंह आगरा के नये जिला उद्यान अधिकारी बन गये हैं। उन्होंने आज सुबह ही अपना पदभार ग्रहण कर लिया। पहले इनका तबादला मुरादाबाद से हरदोई हुआ था। वहां से स्थानांतरण करा वे आगरा आये हैं। वैसे काफी समय से डीएचओ आगरा का पद अतिरिक्त कार्यभार के रूप में चल रहा था। अब उद्यान विभाग में स्थायी अधिकारी के रूप में श्री सिंह की नियुक्ति हो गयी है। वैसे भी किसान नेताओं श्याम सिंह चाहर और लक्ष्मीनरायन बघेल आदि द्वारा बार-बार मांग की जा रही थी कि आगरा जैसे बड़े जिले में स्थायी जिला उद्यान अधिकारी की पोस्टिंग होनी चाहिए।