बी.एड. प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण, शुचितापूर्ण एवं अनुशासित ढंग से हुई संपन्न

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

उच्च शिक्षा मंत्री ने समस्त जिला प्रशासन/विश्वविद्यालय प्रशासन को बधाई दी

प्रदेश में प्रथम बार किसी प्रवेश परीक्षा में लाइव फेस रिकग्नीशन एवं लाइव उपस्थिति मॉनीटर की गई-उच्च शिक्षा मंत्री

हाईटेक कमांड कंट्रोल रूम द्वारा समस्त जिलों में संपन्न हुई प्रवेश परीक्षा की लाइव मॉनीटरिंग की गई- उच्च शिक्षा मंत्री

लखनऊ 16 जून 2023/उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री  के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन तथा  उच्च शिक्षा मंत्री के निर्देशन में बी0एड0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा -2023 शांतिपूर्ण, शुचितापूर्ण एवं अनुशासित ढंग से संपन्न हुई। बी0एड0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा- 2023 प्रदेश के 75 जिलों में 1108 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न करायी गयी जिसमें प्रथम पाली में कुल 4,72,882 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से कुल 4 23.108 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए तथा द्वितीय पाली में 4,72,882 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से कुल 4,22,500 अन्यर्थी सम्मिलित हुए। बी0एड0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा- 2023 के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर मा० उच्च शिक्षा मंत्री भी योगेंद्र उपाध्याय ने समस्त जिला प्रशासन/विश्वविद्यालय प्रशासन को बधाई देते हुए परीक्षा में सफल संपादन पर प्रसन्नता व्यक्त की।
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय  ने बताया कि इस बार संयुक्त बी०एड० प्रवेश परीक्षा 2023 को शान्तिपूर्ण, अनुशासित एवं नकल विहीन रूप से सम्पन्न कराने हेतु आधुनिक तकनीकि का प्रभावी ढंग से उपयोग किया गया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रथम बार किसी प्रवेश परीक्षा में प्रदेश के समस्त परीक्षा केंद्रों की लाइव निगरानी तथा लाइव फेस रिकॉग्नीशन एवं लाइव उपस्थिति मॉनीटर की गई। इसके लिए बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी में हाइटेक कमांड कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए कन्ट्रोल रूम में आधुनिक सर्विलांस सिस्टम लगाया गया जिसके माध्यम से प्रदेश के 75 जिलों में 1,108 परीक्षा केंद्रों की लाइव मॉनीटरिंग की गई। इस हेतु उच्च तकनीकी से लैस अत्याधुनिक लगभग 23.500 सी०सी०टी०वी० कैमरे केंद्रों पर लगाए गए अभ्यर्थियों की उपस्थिति हेतु “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस“ और “रीयल टाइम बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम“ का उपयोग करते हुए सभी अभ्यर्थियों की फेस रिकॉग्नीशन अटेंडेंस एवं फिंगरप्रिंट अटेंडेंस कराई गई जिससे वास्तविक अभ्यर्थी की पहचान में कोई भी त्रुटि ना हो सके। प्रदेश के समस्त 1,108 परीक्षा केंद्रों पर स्ट्रांग रूम, परीक्षा कक्ष एवं प्रवेश/निकास स्थान की कड़ी निगरानी की गई। इसके माध्यम से प्रदेश के 06 जिलों में 09 अभ्यर्थियों की पहचान संदिग्ध होने पर सम्बन्धित केन्द्राध्यक्षों को यथोचित कार्यवाही हेतु तत्काल पत्र प्रेषित किया गया। इस क्रम में केन्द्राध्यक्ष द्वारा बताया गया कि एस०डी० कॉलेज, कानपुर के एक अभ्यर्थी तथा बी०एस०ए० कॉलेज, मथुरा के एक अभ्यर्थी के विरुद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *