खिताबी मुकाबले में टाईब्रेकर के बाद सडनडेथ में वाराणसी को 4-3 से दी शिकस्त
आगरा, 28 सितंबर। खेल निदेशालय, उ०प्र० एवं उत्तर-प्रदेश फुटबाल संघ के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आगरा एवं जिला फुटबाल संघ, आगरा के समन्वय से प्रदेशीय समन्वय जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा में आयोजित की गयी। यह प्रतियोगिता आजमगढ़ ने जीत ली। कांटे के खिताबी मुकाबले में आजमगढ़ ने वाराणसी को टाई ब्रेकर के बाद सडनडेथ में 4-3 से पराजित किया।
आज प्रतियोगिता का फाइनल मैच वाराणसी मण्डल बनाम आजमगढ़ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें दोनो टीमें ट्राई ब्रेकर में पहुँची किन्तु ट्राई ब्रेकर में भी दोनो टीमें बराबर रही इसके बाद सडन डेथ में परिणाम निकला जिसमें आजमगढ़ टीम 4-3 से विजयी रही। जीत में सलोनी शर्मा गोलकीपर का योगदान महत्वपूर्ण रहा।
प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि डा०मंजू भदौरिया, अध्यक्षा जिला पंचायत आगरा को संजय शर्मा क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आगरा मण्डल ने बुके भेंट किया। कु०प्रज्ञा सिंह, राष्ट्रीय बास्केटवाल खिलाड़ी ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र तथा कु०हर्षिता, राष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी द्वारा बैज लगाकर हार्दिक अभिनन्दन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया तत्पश्चात विजेता / उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर बिल्लू चौहान, अध्यक्ष जिला फुटबाल संघ आगरा, श्रीमती अंजली चौहान, सचिव जिला फुटबाल संघ आगरा, राजेश यादव, सहायक प्रशिक्षक, श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह, रघुनाथ यादव, लक्ष्मन सिंह सीनियर बालीवाल खिलाड़ी, योगेश वर्मा आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रदेश से 18 मण्डलों की टीम में कुल 288 महिला खिलाड़ी ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन हरदीप सिंह हीरा ने किया। मैच कमिश्नर अजीत सिंह- (कानपुर) चयनकर्ता में सुरेन्द्र सिंह (बिल्लू चौहान) (आगरा), दलवीर सिंह (मथुरा), पवन सिंह जादौन (अलीगढ़)। निर्णायकों की भूमिका में- मेहरूददीन-गाजीपुर, अजय यादव-वराणसी, कु० कल्पना कुमारी चन्दौली, कु० शालिनी यादव-वाराणसी, दीपेन्द्र यादव-आगरा, देवूजीत सिंह-कानपुर, सुश्री रेनू कम्बोज-मुरादाबाद, रजा उल्ला-चन्दोली, अजगर अली-चन्दोली, सुश्री सपना झा-कानपुर, सुश्री राजकुमारी दिवाकर मुरादाबाद, मनोहर सिंह चाहर-आगरा।