
आगरा, 7 सितंबर। खेल निदेशालय, उ0प्र0 एवं उत्तर-प्रदेश फुटबाल संघ के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आगरा एवं जिला फुटबाल संघ आगरा के समन्वय से 7- से 14 सितंबर तक एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा में प्रदेशीय जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रो. एस.पी. सिंह बघेल द्वारा किया गया। मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि विधायक डा. धर्मपाल सिंह,को सुनील चन्द्र जोशी, कीडाधिकारी आगरा मण्डल एवं बिल्लू चौहान अध्यक्ष जिला फुटबाल संघ आगरा द्वारा बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंट हार्दिक अभिनन्दन किया गया । मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत कीडाधिकारी श्रीमती सविता श्रीवास्तव ने बैज लगाकर किया। मुख्य अतिथि एव विशिष्ट अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्सावर्धन किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता के उद्घाटन की विधिवत घोषणा की गयी। प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक के रूप में आये मो. आरिफ नजमी का स्वागत श्रीमती सुमन तलवारबाजी प्रशिक्षिका द्वारा किया गया।
आज सम्पन्न कराये गये फुटबाल मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे-उद्घाटन मैच विध्यांचल मण्डल बनाम आजमगढ मण्डल के मध्य खेला गया । जिसमें आजमगढ़ मण्डल 3-0 से विजयी रहा आजमगढ मण्डल की ओर से कुछ रूकमणी ने 02 तथा कुनन्दनी ने 01 गोल कर अपने मण्डल को विजयी बनाया। दूसरा मैच बरेली मण्डल बनाम मेरठ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें मेरठ मण्डल 3-0 से विजयी रहा मेरठ मण्डल की ओर से कु०तेजस्वी ने 02 गोल तथा कुछ अलीना ने 01 गोल कर अपने मण्डल को विजयी बनाया। तीसरा मैच बनारस मण्डल बनाम झासी मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी मण्डल 8-0 से विजयी रहा वराणसी मण्डल की ओर से कु. आंचल पटेल 105 तथा कु. सलनी ने 02 गोल एवं कु० प्रतिभा ने 01 गोल कर अपने मण्डल को विजयी बनाया। चौथा मैच देवीपाटन मण्डल बनाम सहारनपुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें देवीपाटन मण्डल की ओर से कुछआफरीन ने 02 गोल तथा कु०शबीना व कु नसरीन ने 01-01 गोल कर अपने मण्डल को विजयी बनाया। निर्णायकों की भूमिका में रजा उल्ला अंसारी (चन्दोली), सपना झा (कानपुर), सानिया सलीम (मुरादाबाद), रमेश जैसल (वाराणसी) अजय यादव (वाराणसी) , अजगर अली (चन्दोली) अशोक कुमार सिंह (देवरिया) , माधुरी देवी (मुरादाबाद), जयाना (लखनऊ) महेश चन्द (बरेली), मो0 इफतिखार (गाजीपुर), हाजी मुन्नवर अली (मऊ) रहे। उद्घाटन अवसर पर अध्यक्ष जिला फुटबाल संघ आगरा बिल्लू चौहान, श्रीमती सविता श्रीवास्तव क्रीड़ाधिकारी , राजीव सोई, अध्यक्ष मास्टर हाकी, विनोद शीतलानी चेयरमेन जिला बैडमिन्टन संघ आगरा, एस.एस. चौहान सेवानिवृत्त क्रीडाधिकारी, कोशलेन्द्र प्रताप सिंह, सेवानिवृत्त क्रीड़ाधिकारी, सुश्री कल्पना चौधरी, रघुनाथ यादव, श्रीमती सुमन श्रीमती शशि प्रभा, हरदीप सिंह, मो०खलील , योगेश कुमार वर्मा, राघवेन्द्र चौहान, आदित्य चौहान, अक्षय सिंह आदि गणमान्य नागरिक एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन रिनेश मित्तल द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर सुनील चन्द्र जोशी, क्रीडाधिकारी आगरा मण्डल द्वारा मुख्य अतिथि, मैच रैफरियों, टीम मैनेजरों, मैडीकल टीम, प्रेस एवं मीडिया का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया।