बाह,आगरा। जुगराज सिंह मेमोरियल ऑल इंडिया वालीबाल टूर्नामेंट के फाइनल मे आजमगढ़ ने लखनऊ को 3-2 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। खिताबी मुकाबले केपहले सेट मे आजमगढ़ ने लखनऊ 25-22 से हराया। दूसरे सेट में लखनऊ ने आजमगढ़ को 25-23से हराया। तीसरे सेट में लखनऊ ने आजमगढ को 28-26से हराया। चौथे सेट में आजमगढ़ ने लखनऊ को 25-20से और पांचवे सेट में आजमगढ़ ने लखनऊ को 15-13से हरा कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। इससे पूर्व खेले गए पहले सेमीफइनल मैच मे आजमगढ़ ने झांसी को 3-0 हराया। दूसरे सेमीफाइनल में लखनऊ ने बागपत को 3-1 से हराया। मैच का शुभारंभ महारानी पक्षालिका सिंह बाह विधायका ने किया। पुरस्कार वितरण राजा महेंद्र अरिदमन सिंह भदावर ने किया। उन्होने प्रथम टीम को 31000/= तथा द्वितीय टीम को 21000/= नकद पुरस्कार दिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रणवीर सिंह अर्जुन अवॉर्डी, विजय सिंह चौहान अर्जुन अवॉर्डी, रतन सिंह भदोरिया, राजीव सोई, अमिताभ गौतम राहुल सिंह शैलेंद्रसिंह सिकरवार, डॉ सत्यदेव पचौरी भी थे। इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी रामनरेश कठेरिया , अजय भदौरिया , कर्नल गजेंद्र भदोरिया, भानु प्रताप सिंह प्रधान, कैप्टन रामनरेश कठेरिया जिला पंचायत सदस्य, आशुतोष नेहरू के साथ ह्रदय नारायण शर्मा शंकर देव तिवारी ,अरुण कुमार दुबे,संजय नेहरू, के पी सिंह यादव,मुकेश शर्मा, रूपेंद्र चतुर्वेदी रचना चौधरी, रामेंद्र शर्मा, सतीश पचौरी, विनोद दीक्षित, डॉ रामनिवास मुद्गल,आदि मौजूद थे ।मैच के निर्णायक यशवंत व धनंजय रहे ।