आयुष्मान कार्ड से गरीब परिवारों को मिल रही है बेहतर चिकित्सकीय सुविधा
आगरा ,7 जुलाई। आज आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा पीएम स्वानिधि योजना के अंतर्गत चैक वितरण कार्यक्रम का आयोजन सूरसदन प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मा.जनप्रतिनिधिगण द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी उन्नति और कल्याण के लिये सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा संचालित की गयी है। इस योजना के अन्तर्गत 5 लाख तक फ्री इलाज की व्यवस्था की गयी है। कार्यक्रम में 05 लाभार्थियो,राजश्री , गुड्डी देवी, संजय सिंह ब्लॉक बरौली अहीर तथा राखी व सीमा ब्लॉक एत्मादपुर को पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास की चाभी एवं 06 लाभार्थियो को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। तथा पीएम स्वानिधि योजना के अंतर्गत 03 लाभार्थियों रिंकू 50 हजार, सोनाली 20 हजार तथा रानी को 20हजार का चैक वितरण किया गया।
इस दौरान प्रधानमंत्री जी का सजीव प्रसारण भी देखा व सुना गया गया। तद क्रम में इसी प्रकार के आयोजन ब्लाक मुख्यालय पर भी आयोजित कर लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।
विधानपरिषद सदस्य विजय शिवहरे ने कहा कि लाभार्थियो का आयुष्मान कार्ड बन चुका है उन्हें कोई भी पंजीकृत अस्पताल इलाज करने से मना नहीं कर सकता,उन्होंने कहा कि जिन पात्र लाभार्थियो का आयुष्मान कार्ड नही बना है वह पंचायत सहायक, आशा, जनसेवा केन्द्र आदि के माध्यम से आवेदन कर सकते है, देश बदल रहा है, अब लाभार्थी के खाते में सीधे पैसा आता है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से इलाज की सुविधा आसानी से मिलेगी। 05 लाख तक इलाज का खर्च भारत सरकार द्वारा व्यय किया जायेगा। उन्होने कहा कि अब हर परिवार का मकान पक्का होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। मा.विधायक एत्मादपुर श्री धर्मपाल जी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा भी आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत हर पात्र लाभार्थी को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि उक्त योजना की पात्रता का दायरा धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है। नये लाभार्थियो को भी शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से आप लोगों के विकास के लिये तत्पर है। मा. विधायक छोटेलाल वर्मा, जी एस धर्मेश, राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित ने भी लाभार्थियों को संबोधित किया।
इस अवसर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल,मुख्य विकास अधिकारी ए.मनिकंडन, पी0डी0 श्रीमती रेनू आदि उपस्थित रहे।