
तीसरे स्थान के मैच में भी मेजबान आगरा की टीम आजमगढ़ ने 7-3 से हराया
आगरा। अयोध्या और वाराणसी बने उत्तर प्रदेश माध्यमिक हैंडबॉल चैंपियन । 69 वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर माध्यमिक शिक्षा विभाग आगरा मंडल द्वारा किया गया । जिसमें 18 मंडलों के 750 खिलाड़ियों ने 14वर्ष बालिका, 17वर्ष बालक बालिका में प्रतिभाग किया ।
आज एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर फाइनल मैच और तीसरे स्थान के मैच खेले गए उसके बाद समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि अपर आयुक्त (प्रशासन )राजेश कुमार एवं मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल डॉक्टर मुकेश अग्रवाल ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया । मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस प्रकार से प्रतियोगिता कराई गई है और व्यवस्थाओं को देखते हुए मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक से सहमति जताते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता भी यहां पर कराई जा सकती है।
परिणाम इस प्रकार रहे-14 वर्ष बालिका में वाराणसी ने अयोध्या को 16=6 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। जबकि तीसरे स्थान के मैच में आजमगढ़ ने आगरा को 7=3 हराकर पर कब्जा किया।
17वर्ष बालिका- अयोध्या मंडल ने वाराणसी मंडल को 16=15से हराकर खिताब पर कब्जा किया । जबकि तीसरे स्थान के लिए कानपुर मंडल ने प्रयागराज मंडल को 6=0से हराया। 17 वर्ष बालक में अयोध्या ने वाराणसी को 23=22से हराया रोमांचक मुकाबले में निर्धारित समय तक स्कोर 19=19 की बराबरी पर था।अतिरिक्त समय में 23=22से विजय श्री प्राप्त कर खिताब पर कब्जा किया ।बरेली मंडल ने गोरखपुर मंडल को 15=11से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
मैच के निर्णायक विकास सबीता ,अमित कुमार ,सौरभ शर्मा ,शुभम शर्मा ,ललित ,भानु प्रताप ,स्नेहा ,डिंपल ,भूपेंद्र , नीरज थे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर, जिला विद्यालय निरीक्षक बालिका शिक्षा बीपी सिंह, प्रधानाचार्य डॉक्टर एस के सिंह, डॉक्टर अनिल वशिष्ठ, अनिरुद्ध यादव, सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ मनोज वार्ष्णेय और डॉक्टर प्रिया मिश्रा ने किया।
दूसरे चरण की हैंडबाल प्रतियोगिता स्थगित
इस बीच कल हुई बारिश के कारण और अगले तीन-चार दिन बारिश की संभावना को देखते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल ने दूसरे चरण की 19 वर्ष बालक बालिका एवं 14वर्ष बालक प्रतियोगिता जो 8 तारीख से 11 तक होनी थी, वह अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई है।
