सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’’ का हुआ समापन, सहयोग करने वाली संस्थाओं व व्यक्तियों को प्रशस्ति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
आगरा.01 जनवरी। शासन के निर्देशानुसार आज ‘‘सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’’ का समापन किया गया, जो दिनांक 15.12.2023 से 31.12.2023 तक मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में आगरा जनपद के प्रशासन, यातायात पुलिस, परिवहन विभाग, शिक्षा, चिकित्सा व स्वास्थ्य तथा स्टेकहोल्डर्स विभागों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य अतिथि श्री आशीष शर्मा, ब्लॉक प्रमुख ख्न्दौली आगरा का पुष्पगुच्छ भेटकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में दौरान अरूण कुमार, आरटीओ आगरा, ललित कुमार व आलोक कुमार, एआरटीओ(ई) आगरा, एन0सी0 शर्मा, एआरटीओ(प्रशा0) आगरा, अमित वर्मा, पीटीओ आगरा व कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण सहित लगभग कुल 340 व्यक्ति उपस्थिति रहे।
इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा में सराहनीय कार्य करने वाले जैसे- एस0के0 राहुल, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, आगरा, डी0डी0 अग्रवाल सहायक अभियंता, पी0डी0 लोक निर्माण विभाग आगरा, डा0 करन रावत, प्रभारी एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा, श्री संजीव प्रजापति, अध्यक्ष दीक्षा पर्यावरण समिति, श्री अमित भारद्वाज, अध्यक्ष आगरा जलेसर बस यूनियन, श्री देवेन्द्र गुप्ता, महासचिव, आगरा पब्लिक कैरियर एसोसिएशन, नरेश सचिव, आगरा गुड्स कैरियर, अनिल शर्मा, अध्यक्ष, लोकल टूरिस्ट एसोसिएशन श्री विजय त्यागी, श्री मनोज शुक्ला, मुकेश त्यागी, चालक UPSRTC आगरा, भारत सिंह, सीएमओ कार्यालय आगरा, सीताराम, रामनरेश, देवेन्द्र, चालक 108 एम्बुलेंस आगरा, श्री नीरज त्रिपाठी, गुड्डा चौहान इत्यादि लोगों को प्रशस्ति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही उपस्थित मुख्य अतिथि द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु जागरुक किया गया। इसी प्रकार कार्यक्रम में उपस्थित सभी लागों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया तथा बिना सीटबेल्ट, बिना हेलमेट, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग, नशा करके वाहन न चलाने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की शपथ दिलायी गयी।