आगरा, 26 नवंबर। उत्तर मध्य रेलवे ने गतिशीलता की अपनी पहचान को बनाये रखा है जिसके तहत आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्ग दर्शन में वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमित आनंद के निर्देशन में मंडल में टिकट चेकिंग तथा वाणिज्य कर्मचारियों द्वारा सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रिकार्ड अर्निंग अर्जित व बेहतर कार्य किये है| जिसके अंतर्गत माह अक्टूबर 2024 में बिना टिकट यात्री, अनियमित यात्रा तथा अनबुक्ड लगेज से कुल 32221 केस पर 1.73/- करोड़ रु. वसूला गया |आगरा मंडल के आगरा छावनी, आगरा किला, मथुरा जं. एवं धौलपुर के पार्सल कार्यालय में क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा प्रारंभ हो गयी है। इसमें पेटीएम, गूगल पे और फोन पे जैसे प्रमुख UPI मोड से भुगतान किया जा सकता है। डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए आगरा मंडल के क्यूआर डिवाइस लगाई गई हैं । इसी क्रम में आज दिनांक 26.11.2024 को मंडल कार्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मंडल के 21 टिकट चेकिंग/वाणिज्य स्टाफ को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमित आनंद द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए | पुरुस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारी रवेन्द्र कुमार, सुनील अग्रवाल, हिमांशु, जलालुद्दीन, आरके मीना, मनवीर सिंह, चरण सिंह, हरगोविंद, प्रह्लाद सिंह, क्षेत्रपाल सिंह, अक्षय ओह्जा, रनजीत कुमार, एवं रीमा राघव को प्रदान किया गया |
इस अवसर पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीएस चौहान, सहायक वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग वीरेंद्र सिंह तथा अन्य वाणिज्य कर्मचारी उपस्थित रहे । उत्तर मध्य रेलवे यात्री सेवा में सदैव तत्पर है, यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करे ,स्टेशन तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाए |