आगरा, 8 जून। आरबीएस कालेज क्रिकेट शिविर के तत्वावधान में अवधेश चंद्र चतुर्वेदी स्मृति अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता 11 जून से कालेज मैदान पर होगी। जिसके संयोजक सीए गौरव चतुर्वेदी ने बताया कि प्रतियोगिता में 8 टीमों के प्रवेश मिलेगा। इच्छुक टीमें अपनी एंट्री 10 जून को प्रातः दस बजे तक आरबीएस कालेज मैदान पर दे सकते हैं। अधिक जानकारी डा. ख्वाजा निशात हुसैन से उनके मोबाइल नंबर 9897228276 पर अथवा कालेज मैदान पर की जा सकती है।
