आगरा। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आगरा के तत्वावधान में “79 वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर दिनांक 15 अगस्त 2025 को ओपन पुरुष वर्ग में 05 किमी ओपन पुरुष/महिला वर्ग में कास-कंट्री रेस प्रातः 7.00 बजे स्टेडियम के मुख्य द्वार से शुरू होकर सदर बाजार होते हुए प्रतापपुरा चौराहे से मुहते हुए स्टेडियम पर समाप्त हुई।
रेस का शुभारम्भ संजय शर्मा क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी, आगस मण्डल आगरा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। क्रासकन्ट्री रेस के पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि एस. के वााष्णेय सेवानिवृत्त क्रीडाधिकारी द्वारा खिलाडियों को सम्बोधित कर उत्साहवर्धन किया गया। प्रातः 8:00 बजे राष्ट्रगान कार्यकम का आयोजन किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं आरएसओ द्वारा कासकन्ट्री रेस के विजेता खिलाडियों को पुरस्कार वितरण किये गये। कु०अनुष्का राणा, कु.उन्नति, कु. कासनी, कु ज्योति, सत्यन एवं आदित्य ने देश भक्ति गीतों का गायन किया गया जिससे खिलाडियों में काफी उत्साह रहा। इस अवसर श्रीमती सविता श्रीवास्तव, क्रीडाधिकारी श्रीमती विजयलक्ष्मी, सुश्री कल्पना चौधरी ,श्रीमती सुमन, योगेश कुमार, रघुनाथ यादय, पुष्पेंद्र सिंह, अनुज कपूर, दक्ष गौतम, साहिल कुमार, हरदीप सिंह, श्रीरूप कृष्ण बघेल, मनीष कुमार वर्मा आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के विजेता खिलाडियों में अवधेश, सतेंद्र, केशवकुशवाहा, सतेंद्रराणा, रिजवान, शिवम पुरुष वर्ग में विजात रहे। महिल धावकों में अनुराधा, प्रतिज्ञा, हिमांशी, प्राची, आरती यादव, सोनम विजेता रहीं। आरएसओ संजय शर्मा ने आयोजन में सहयोग के लिये पुलिस, चिकित्सा आदि विभागों का धन्यवाद ज्ञापन किया।