आगरा। नरायच स्थित शंभू नगर में तालाब की भूमि पर एंगिल के माध्यम से तार फैंसिग कर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया। जानकारी के उपरांत नगर निगम, तहसील और क्षेत्रीय पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई कर भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर उपस्थित रही।
नगर निगम प्रशासन को स्थानीय नागरिकों के द्वारा जानकारी दी गई कि कुछ लोगों ने नरायच शंभू नगर में गाटा संख्या 2224 जिस पर तालाब दर्ज है की एक हजार चालीस वर्ग मीटर भूमि पर लोहे की एंगिल के माध्यम से तार लगाकर फैंसिंग कर ली है। इस भूमि पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के आदेश पर राजस्व निरीक्षक वैभव यादव के नेतृत्व में नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। तहसील से कानूनगो जयप्रकाश और लेखपाल विनोद कुमार व रुपेश भी मौके पर पहुंच गये। मौके पर कुछ लोगों के द्वारा तालाब की भूमि पर हदबंदी कर कब्जे का प्रयास किया जा रहा था। जब कब्जे को हटाने का प्रयास किया गया तो लोगों ने विरोध शुरु कर दिया गया । इस पर थाना ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। कुछ ही समय में पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस को देखकर अतिक्रमणकारी शांत हो गये । इसके उपरांत तालाब की जमीन पर लगायी गई तार फैंसिंग और मुड्डियों को उखाड़ दिया गया।
