आगरा।नगर निगम आगरा की डॉग कैचर टीम पर सोमवार को कुछ लोगों ने हमला कर दिया । नगर निगम की टीम आवारा श्वानों के बधियाकरण एवं एंटी रेबीज़ वेक्सीनेशन कराने के बाद उन्हें द्वारिका कृष्णा रॉयल कॉलोनी में वापस छोड़ने पहुँची थी।इसी दौरान वाहन संख्या UP80 FN 9416 से आये चार युवकों ने टीम का पीछा किया और मौके पर पहुँचकर सरकारी वाहन को रोक लिया। आरोप है कि युवकों ने वाहन में मौजूद श्वानों को बाहर निकालकर उनके साथ क्रूरता और टीम के कर्मचारियों से अभद्रता एवं मारपीट भी की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पशु कल्याण अधिकारी डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि इससे पूर्व भी इस कॉलोनी से श्वानों पर क्रूरता और अवैध रूप से उन्हें अन्यत्र स्थानांतरित करने की शिकायतें मिल चुकी हैं। इस मामले में पहले भी लोहामंडी एसीपी को पत्र भेजा गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम ने प्राची टावर पुलिस चौकी में तहरी र देकर आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम-1960 एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने के तहत एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है।