केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो.एस.पी.सिंह बघेल और मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी द्वारा किया गया ताज कार्निवाल 2023 का शुभारंभ
17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चलेगा “ताज कॉर्निवाल”, रहेगा निशुल्क प्रवेश, 50 से अधिक लगाई गई हैं फूड स्टॉल, बृज के साथ ही राजस्थानी, अवधी, मुगलई,गुजराती, दक्षिण भारतीय व्यंजनों का लुत्फ ले सकेंगे टूरिस्ट,
“हॉट एयर बैलून राइड” व अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट ईयर को समर्पित मिलेट उत्पादों की लगी है स्टॉल, टूरिस्ट का रात्रि प्रवास तथा टूरिज्म व उससे जुड़ी इंडस्ट्री के विकास का है उद्देश्य
आगरा. 17 अक्टूबर। आज केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो.एस.पी.सिंह बघेल और मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी द्वारा शिल्पग्राम में कला, शिल्प, व्यंजन पर आधारित “ताज कॉर्निवल 2023” का भव्य शुभारंभ किया गया। साथ में क्षेत्रीय विधायक डॉ जी एस धर्मेश , जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी , एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ और संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश मिश्र जी मौजूद रहे।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रो. बघेल ने अपने संबोधन में अनुभव शेयर करते हुए बताया कि जब उनके मिलने वाले या रिश्तेदार आगरा शहर में घूमने आते हैं और ऐसी जगह पूछते हैं जहां वे खूबसूरत शाम बिता सकें तो वे खुद संशय में पड़ जाते हैं कि आगरा में ऐसी जगह कहाँ हैं। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि मंडल आयुक्त के निर्देशन में आगरा प्रशासन नाइट टूरिज्म कलर को बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहा है। सदर वीकेंड फेस्टिवल चौपाटी पर गरबा फेस्टिवल के बाद शिल्पग्राम में तक कार्निवल की शुरुआत की गई है लेकिन हमें इससे भी और अधिक प्रयास करने होंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक रात्रि में रुकें और एक सुखद अनुभव लेकर यहां से जाएं। इसके लिए नगर निगम और विकास प्राधिकरण को भी अपने स्तर पर प्रयास करने होंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यमुना नदी में क्रूज और बोट चलाने के प्रयास पर भी जोर दिया। उन्होंने मंडल आयुक्त से यह अपेक्षा की कि ताजमहल के आसपास एक बहुत बड़ा जंगल है। जहां ऊंचे ऊंचे टीले बने हुए हैं। यदि यह क्षेत्र को भी संवर जाए तो यह पर्यटकों के लिए बेहद दर्शनीय स्थल बन सकता है।
वहीँ मंडलायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि आगरा इंटरनेशनल टूरिज्म सिटी है। ताज महोत्सव समिति द्वारा आयोजित ताज कार्निवल के माध्यम से हमारा यह छोटा सा प्रयास है कि आगरा शहर में आने वाले हर पर्यटकों को भरपूर मनोरंजन हेतु भारतीय संस्कृति, स्थानीय खानपान, हैण्डलूम इत्यादि से रूबरू कराएं। स्मारकों के अलावा शहर में ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां पर पर्यटक घूम सके या अच्छी शाम बिता सके। इसलिए पर्यटकों के रात्रि प्रवास को बढ़ाने के लिए हमने सबसे पहले सदर में वीकेंड फेस्टिवल की शुरुआत की। इसके बाद शिल्पग्राम में ताज कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है। अभी यह पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरुआत की गई है। आगे एडीए विभाग के सहयोग से इस आयोजन को स्थाई बनाने का प्रयास किया जाएगा। होटल और इंडस्ट्रीज से जुड़े लोगों से भी सहयोग की अपेक्षा है।पहले दिन शिल्पग्राम में बनाये गए मंच पर रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। शानदार लेजर शो का भी आयोजन किया गया। जिसका अतिथियों और दर्शकों ने भरपूर लुत्फ़ उठाया। इसके अलावा पांच दिन के लिए हॉट एयर बैलून राइड भी शुरू की गई। लोगों ने बैलून राइड में दिलचस्पी दिखाई। हॉल बैलून राइड के लिए 500 रुपए टिकट निर्धारित की गई है। इसमें एक निश्चित दूरी तक राइड कराई जाएगी।
ताज कॉर्निवाल में प्रवेश निशुल्क रहेगा। इसमें 50 से अधिक फूड स्टॉल लगेगें, जिसमें आगरा के स्थानीय फूड के साथ बृज, राजस्थानी, अवधी, मुगलई, गुजराती, दक्षिण भारतीय व्यंजनों तथा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के फूड का पर्यटक लुत्फ ले सकेंगे। 17 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर तक चलने वाले इस ताज कॉर्निवल में सुबह 11 बजे से रात्रि 11 बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई है।