आगरा। दिनांक 06.09.2025 व 07.09.2025 को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के PET परीक्षार्थियों के भीड़ के मद्देनजर आगरा कैंट, मथुरा जं. और आगरा किला स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बंदोबस्त में आरपीएफ/जीआरपी द्वारा संयुक्त रूप से ट्रेनों / स्टेशन परिसर का गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया हैं।आगरा छावनी स्टेशन और मथुरा जं. पर स्टेशन परिसर सर्कुलेटिंग एरिया पर शिफ्ट वाइज के परीक्षार्थियों को समझा कर केंद्र के लिए रवाना किया गया। मथुरा जं. पर सहायता केंद्र और हेल्प डेस्क लगाए गए है जिससे कि परीक्षार्थियों को केंद्र
एवं अन्य जानकारी आसानी से मिल सके, मथुरा और आगरा में आयोजित होने वाली यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2025 के लिए 05 स्पेशल ट्रेन और 04 ट्रेनो का विस्तार किया गया है l स्टेशनो पर वाणिज्य , परिचालन एवं रेल सुरक्षा बल क्राउड मैनेजमेंट टीम द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है lऑन ड्यूटी स्टाफ द्वारा लगातार प्लेटफॉर्म पर अनाउंसमेंट कर ट्रेन एवं विशेष जानकारी भी साझा की जा रही हैl
