आगरा, 24 नवंबर। अमर शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के घर कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय पहुंचे। उन्होंने शहीद के परिजनों को 50 लाख की सहायता राशि सौंपी ।
परिजनों में से एक सदस्य को सरकारी नौकरी देगी सरकार। शहर की एक सड़क का नाम होगा अमर बलिदानी कै. शुभम गुप्ता के नाम। पैतृक गांव कुंआखेड़ा में बनेगा शहीद शुभम गुप्ता के नाम पर स्मारक।
जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए कैप्टन शुभम गुप्ता का पार्थिव शरीर आज खेरिया हवाई अड्डे पर पहुंचा। यहां से काफी संख्या में लोग उनके काफिले में साथ चल रहे थे। केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, विधायक जी एस धर्मेश आदि नेता भी उनके पैतृत निवास पर पहुंचे। इसके बाद उनके गांव में ले जाकर अमर शहीद का अंतिम संस्कार किया।